11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु के पूरब में होगा समानांतर पुल

दूर होगा संकट. जांच प्रक्रिया हुई पूरी, 2018 से शुरू होगा पुल का निर्माण, 2026 तक हो जायेगा पूरा भागलपुर : विक्रमशिला सेतु से सट कर पूरब में ही फोरलेन समानांतर पुल बनेगा. विक्रमशिला सेतु से दूरी तकरीबन 100 मीटर होगी. पुल निर्माण निगम ने मिट्टी जांच के बाद यह फैसला लिया है. केवल अब […]

दूर होगा संकट. जांच प्रक्रिया हुई पूरी, 2018 से शुरू होगा पुल का निर्माण, 2026 तक हो जायेगा पूरा

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु से सट कर पूरब में ही फोरलेन समानांतर पुल बनेगा. विक्रमशिला सेतु से दूरी तकरीबन 100 मीटर होगी. पुल निर्माण निगम ने मिट्टी जांच के बाद यह फैसला लिया है. केवल अब समानांतर पुल के निर्माण के लिए अलाइमेंट तय होना बाकी है. पुल निर्माण का काम 2018 से शुरू हो जायेगा और 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुल निर्माण निगम जल्द ही अलाइनमेंट तय करेगा और मंजूरी के लिए सरकार को भेजेगा. पुल निर्माण निगम के अधिकारी की मानें, तो अलाइनमेंट में बदलाव हो सकता है. लेकिन सेतु के निर्माण की दिशा नहीं बदल सकती है. पूरब में समानांतर पुल बनेगा.
गंगा की मिट्टी तय करेगी कि पिलर की गहराई क्या होगी. गंगा में जहां जितनी बेहतर मिट्टी होगी, वहां उतनी ही गहराई में समानांतर पुल का पिलर होगा. मिट्टी जांच की रिपोर्ट लगभग तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार ही गहराई में पिलर का निर्माण होगा. साथ ही पुल का डिजाइन तैयार होगा.
मुंबई की कंपनी को डीपीआर बनाने का जिम्मा
सफल रहा मिट्टी परीक्षण, गंगा में जहां जितनी बेहतर मिट्टी, वहां उतनी गहराई में होगा पिलर
पुल निर्माण, निगम जल्द ही तय करेगा अलाइनमेंट और भेजेगा सरकार को स्वीकृति के लिए
मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी स्टूब एंड रोडिक को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के एक्सपर्ट टीम नवंबर में मिट्टी जांच के लिए पहुंची थी. लगभग 25 दिनों तक गंगा किनारे कैंप किया था. एक्सपर्ट टीम मिट्टी जांच के लिए नमूना लेकर लौटी थी. मुख्यमंत्री ने विक्रमशिला सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक लोड के कारण चार मार्च 2016 को समानांतर पुल बनाने की घोषणा की थी.
विक्रमशिला सेतु से सट कर पूरब में समानांतर पुल बनेगा. जल्द ही अलाइनमेंट फिक्स किया जायेगा और अलाइमेंट को स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जायेगा. मिट्टी की क्वालिटी के अनुसार तय किया जायेगा कि कितनी गहरायी में पिलर होगा. गंगा में जहां जितनी बेहतर मिट्टी होगी, वहां उतनी गहरायी में पिलर का निर्माण होगा. मिट्टी की जांच हो गयी है.
उत्तम कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर (साउथ बिहार), बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, पटना
समानांतर पुल बनने से विक्रमशिला सेतु पर कम होगा ट्रैफिक लोड
समानांतर पुल बनने से विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक लोड कम होगा. दोनों पुल से सुरक्षित सफर भी संभव होगा. जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. हादसों की आशंका भी कम रहेगी. उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए बनने वाले इस पुल से सहरसा, पूर्णिया किशनगंज, अररिया कटिहार भागलपुर, बांका सहित झारखंड के कई जिले के लोगों को सहूलियत मिलेगी.
जल्द शुरू होगा डीपीआर बनना
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर बनना शुरू होगा. डीपीआर मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी स्टूब एंड रोडिक तैयार करेगा. सर्वे व मिट्टी जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है.
अमेरिका की तरह गुड़हट्टा चौक से पंखा टोली तक बनेगी व्हाइट टॉपिंग सड़क
आइआइटी खड़गपुर से निरीक्षण करने आयेंगे एक्सपर्ट, बतायेंगे सुझाव व तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें