14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिचार्ज का पैसा मांगा, तो दबंगों ने दुकानदार को पीटा

भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के साहेबगंज चौक शनिवार की शाम रिचार्ज कराने गये युवक से दुकानदार ने रिचार्ज का पैसा मांगा तो ग्राहक दुकानदार से भिड़ गया. आधे घंटे बाद ग्राहक अपने सवा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और दुकानदार को मारने-पीटने लगा. इस दाैरान मनबढ़ों ने दुकान में तोड़फोड़ की. दुकानदार को पिटता देख […]

भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के साहेबगंज चौक शनिवार की शाम रिचार्ज कराने गये युवक से दुकानदार ने रिचार्ज का पैसा मांगा तो ग्राहक दुकानदार से भिड़ गया. आधे घंटे बाद ग्राहक अपने सवा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और दुकानदार को मारने-पीटने लगा. इस दाैरान मनबढ़ों ने दुकान में तोड़फोड़ की. दुकानदार को पिटता देख मौके पर पहुंचे पड़ोसी दुकानदार को भी मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया. घटना से पीड़ित करीब एक दर्जन दुकानदार विश्वविद्यालय थाने पर पहुंचे और मनबढ़ई की पूरी कहानी सुनायी. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज मस्जिद रोड निवासी मो आसिफ की साहेबगंज चौक पर कोहिनूर जनरल स्टोर एंड रिचार्ज सेंटर नामक दुकान है. बकौल मो आसिफ, शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के साहेबगंज यादव टोली निवासी अजय यादव अपने मोबाइल में एयरसेल के सिम में 139 रुपये का रिचार्ज कराने को पहुंचा. नशे में धुत होने के कारण अजय यादव ने दूसरे का नंबर दे दिया, जिससे 139 का रिचार्ज किसी दूसरे के नंबर पर हो गया.

मो आसिफ ने जब रिचार्ज का रुपया मांगा तो अजय यादव ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच हुए हाथापाई के बाद अजय यादव को रिचार्ज का रुपया देना पड़ा. अजय मो आसिफ की दुकान से चला गया और शाम करीब साढ़े पांच बजे करीब 14-15 साथियों के साथ मो आसिफ की दुकान पर पहुंचा. इस दौरान अजय व उसके साथियों ने मो आसिफ की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसे मारा-पीटा. आसिफ को पिटता देख पड़ोसी दुकानदार मो शाह आलम पहुंचा तो मनबढ़ों ने लाठी से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद मनबढ़ मौके से फरार हो गये. इसके बाद करीब एक दर्जन दुकानदार विश्वविद्यालय थाने पहुंचे और मनबढ़ई की पूरी बात बतायी. विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा, जहां मो शाह आलम का प्राथमिक इलाज हुआ. इस बाबत विश्वविद्यालय थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया. पीड़ित दुकानदार व घायल को आवेदन पत्र देने के लिए बुलाया गया है. आवेदन पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें