श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कथावाचक किरीट भाई ने सुदामा चरित्र व गुरु पादुका पूजन का बताया महत्व
Advertisement
खुद पर भरोसा रखनेवाला आदमी ही सफल : िकरीट भाई
श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कथावाचक किरीट भाई ने सुदामा चरित्र व गुरु पादुका पूजन का बताया महत्व भागलपुर : कितना बिजनेस है. कितनी जमीन है. कितने परिवार हैं. लोग इसे ही सफलता का पैमाना मानते हैं. ऐसा नहीं है. बल्कि कोई आदमी भी खुद का भरोसा स्थापित कर लेता है, तो वह सफल है. […]
भागलपुर : कितना बिजनेस है. कितनी जमीन है. कितने परिवार हैं. लोग इसे ही सफलता का पैमाना मानते हैं. ऐसा नहीं है. बल्कि कोई आदमी भी खुद का भरोसा स्थापित कर लेता है, तो वह सफल है. उक्त बातें कथावाचक किरीट भाई ने कही. मौका था गुरुवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्यामकुंज में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के दिन सु्दामा चरित्र, गुरु पादुका पूजन के महत्व पर प्रवचन का.
डांडिया की धूम, झूमे भक्त
इससे पहले यजमान परिवार एवं आयोजन समिति की ओर से डांडिया का आयोजन कराया गया. महिलाओं ने डांडिया कर मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया. इसके बाद पूर्व महापौर दीपक भुवानिया ने किरीट भाई का माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया. किरीट भाई ने कहा कि मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है. परमात्मा से प्रार्थना है कि मन में प्रभु का सुमिरन हो, तभी प्राण निकले. भगवान कहते हैं कि जीव मुझे जिस भाव से याद करते हैं, मैं भी उन्हें उसी भाव से याद करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि कलियुग में शक्ति की उपासना के बिना भक्ति सिद्ध नहीं होती.
फिर उन्होंने विनती सुनी नाथ हमारी…
जनम-जनम की लगी लगन…भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आयोजन में पदमा बाजोरिया, अभिषेक बाजोरिया, अतुल ढांढानिया, नवीन ढांढानिया, राजकुमार सिंहानिया, नवनीत ढांढानिया, लालू शर्मा, संतोष अग्रवाल, गोपाल खेतड़ीवाल, साकेत पचेरीवाला, कृष्णा झुनझुनवाला, शोभा ढांढानिया, मिक्की दलानिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement