पड़ताल. चौकीदार से लेकर वरीय अधिकारी तक लगे थे घटना के खुलासे में
Advertisement
पड़ोसियों की चुप्पी ने बनाया मामले को पेचीदा
पड़ताल. चौकीदार से लेकर वरीय अधिकारी तक लगे थे घटना के खुलासे में पुलिस ने कहा : विलंब अवश्य हुआ, लेकिन सामने लायी गयी पूरी कहानी और पकड़े गये हत्यारे नवगछिया : महादलित परिवार की हत्या जिस तरह की गयी थी, उससे पूरा समाज कांप गया था. पुलिस पदाधिकारियों पर भी इस घटना ने गहरा […]
पुलिस ने कहा : विलंब अवश्य हुआ, लेकिन सामने लायी गयी पूरी कहानी और पकड़े गये हत्यारे
नवगछिया : महादलित परिवार की हत्या जिस तरह की गयी थी, उससे पूरा समाज कांप गया था. पुलिस पदाधिकारियों पर भी इस घटना ने गहरा प्रभाव छोड़ा था. एक तरफ यह घटना जितनी भयावह थी, उससे भी बड़ी चुप्पी आसपास के लोगों की थी. यही कारण है मामला इतना पेचीदा हो गया कि शुरूआती दौड़ में पुलिस परेशान नजर आयी, लेकिन घटना के बाद नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने रातदिन एक कर दिया था. उनके निर्देश पर इस कांड में खरीक के थानाध्यक्ष सुदीन राम को अन्य जवानों के साथ घटनास्थल पर सादे लिबास में गुप्तचरी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
नवगछिया एसपी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कम ही इस तरह के विभत्स हत्याकांड को नहीं देखा है. यही कारण रहा कि इस कांड को एक चुनौती के रूप में लिया. उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. सबों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना अब पुलिस का मकसद है. कांड में जो भी फरार है, उन्हें बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बिंदी ने देखा था उसके कमरे में तीन लोग घुसे. पुलिस के अनुसंधान में सामने आयी बातों से बिंदी के बयान की मिलान की गयी तो कहानी हू ब हू सामने आयी. बिंदी के घर आने के बाद उसके बयान को न्यायालय में कलमबद्ध कराया जायेगा. जानकारी मिली है कि बिंदी ने अपने बयान में कहा कि घटना की रात उसके रूम में सबसे पहले बलराम और कन्हैया अाया था, दोनों ने बदनियती से उसके मुंह को बंद कर लिया और कपड़े खोल कर गलत काम करने का प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में वह चीखी तो उसकी मां जग गयी,
लेकिन तभी बाहर में खड़ा मोहन सिंह अंदर आया और मां के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनके साथ मारपीट करने लगा. आरोपी कभी उसके सर को दिवार पर मार देते थे तो कभी किसी हथियार से उसके शरीर पर प्रहार कर रहे थे. वह ठीक से चीख भी नहीं पा रही थी. अपराधियों के मारपीट से वह बेहोश हो गयी थी. जब होश आया तो उसने अपने आप को पटना पीएमसीएच में पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement