नवगछिया : प्रेस कांफेंस में एसपी ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में आयी बातों का मिलान पटना के पीएमसीएच में भर्ती बिंदी उर्फ राधा के बयान से कर लिया गया है. दोनों में कोई भिन्नता नहीं है. मोहन की तरह ही अमन झा और बलराम राय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने कहा कि इस कांड में सार्थक पहल करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार दिये जायेंगे.
कांड का खुलासा करने में नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय पीके झा, झंडापुर के थानाध्यक्ष अनि जवाहरलाल सिंह, खरीक के थानाध्यक्ष सुदीन राम, इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, परबत्ता के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, नवगछिया के थानाध्यक्ष इस्पेंक्टर संजय कुमार सुधांशु, भागलपुर की पुलिस पदाधिकारी रीता कुमारी की अहम भागीदारी रही.
कहानी जो सामने आयी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों और वैज्ञानिक अनुसंधान में घटना की जो कहानी सामने आयी वही बिंदी ने भी अपने बयान बताया है. घटना के एक पखवारे पहले बिंदी अपने घर के आंगन में नल पर स्नान कर रही थी. बलराम, अमन व कन्हैया ताक-झांक कर रहा था. उनकी इस हरकत को बिंदी के पिता कनिक ने देख लिया था. तीनों को कनिक ने डांट-फटकार लगायी, तो उन्होंने कनिक को पूरे परिवार के साथ हत्या कर देने की धमकी दी. घटना वाली रात कनिक राम के घर के पास ही मामले में सुलह करने का बहाना बनाकर बलराम राय, मोहन सिंह, अमन कुमार झा, कन्हैया झा, मो महबूबा, दयालपुर का एक युवक और अन्य दो व्यक्ति पहुंचे. सभी ने वहां मछली के साथ ताड़ी पी रहे थे. रात करीब 10 बजे कनिक राम और उसका सबसे छोटा बेटा छोटू अपने घर के दक्षिण पलानी में सो गया और बिंदी और उसकी मां मीना देवी घर में सोयी थी. रात एक से दो बजे के बीच बलराम राय उर्फ बाले व कन्हैया झा बिंदी के कमरे में घुस गये. दोनों ने बिंदी का मुंह दबा दिया. वे उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. जब बिंदी की मां जग गयी तो मोहन कमरे में प्रवेश कर गया. उसने मीना देवी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके सिर पर धारदार और भारी हथियार से कई बार प्रहार किया, जिससे मीना देवी की मौत हो गयी. इस बीच कन्हैया और बाले ने भी दुष्कर्म का विरोध किये जाने पर बिंदी के भी सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार किया. अपराधियों ने बिंदी को मृत समझ कर छोड़ दिया. इधर हल्ला सुनकर कनिक राम और उसका पुत्र छोटू मौके पर पहुंचे. अपराधियों ने कनिक को बरामदे के सामने जमीन पर पटक दिया और लोहे के रॉड से पैर पर प्रहार कर उसके पैर तोड़ दिये. अमन झा, महबूबा और अन्य अपराधियों ने तेज धार व भारी हथियारों से प्रहार कर कनिक की हत्या कर दी. इसी तरह छोटू पर भी हत्यारों ने प्रहार किया और उसे मरा हुआ समझ कर भाग गये. सुबह होने पर छोटू और बिंदी जीवित थे. छोटू की मौत इजाल के दौरान हो गयी. वहीं बिंदी अभी भी पटना पीएमसीएच में इलाजरत है.