नवगछिया : तिहरे हत्याकांड में पिछले दिनों यह बात भी सामने आयी थी कि बिंदी के पास एक संदिग्ध मोबाइल मिला था. इसके लिए संतोष ने गांव की एक लड़की से पूछताछ की थी. दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद संतोष को ही माफी मांगनी पड़ी थी. इस मामले का भी पूरी तरह से खुलासा पुलिस की जांच में हो गया है. घटना से इस मामले का कोई जुड़ाव नहीं है.
जिस शख्स ने बिंदी को मोबाइल दिया था उसकी इस घटना में कोई भूमिका नहीं है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पता चला कि गांव के ही एक युवक ने बिंदी को उसकी कक्षा की लड़की के माध्यम से उसे मोबाइल फोन दिया था. मोबाइल मिलने के बाद उक्त लड़के से बिंदी की बातचीत होती थी. जब लड़के की शादी हो गयी, तो बातचीत बंद हो गयी थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर का सीडीआर भी निकाला, जिसमें यह बात स्पष्ट हो गयी है कि जिस लड़के ने मोबाइल दिया था उसका इस घटना से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं है.
अनुसंधान में बिंदी के बड़े भाई संतोष द्वारा किसी लड़की से छेड़खानी करने की बात भी आयी थी. छेड़खानी वाले मामले पर यह सामने आयी थी कि संतोष घर से बाहर सिल्लीगुड़ी में रहता था. जब वह घर आया, तो उसने अपनी छोटी बहन के पास मोबाइल फोन देखा था. उसने बिंदी से इस संबंध में पूछताछ की लेकिन उसने संतोष को सही बात नही बतायी. छोटू ने संतोष को बताया था कि बिंदी के कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने इसे मोबाइल दिया है. इसके बाद संतोष ने उस लड़की से मोहल्ले में ट्रांसफाॅर्मर के पास रोक कर पूछताछ की थी. इससे लड़की ने गुस्से में उसे संतोष को ही गालीगलौज कर दी. घटना के बाद बात इतनी बढ़ गयी थी कि इसको लेकर गांव में पंचायती हुई. पंचायती में संतोष को ही माफी मांगनी पड़ी थी.