भागलपुर : पावर ट्रांसफारमर फिटनेस की जांच को लेकर सोमवार को पूरे दिन बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी जायेगी. इस बीच केवल दो घटे अपराह्न् एक बजे से तीन बजे तक ही बिजली मिल सकेगी. दुकानदारों को जेनेरेटर पर निर्भर रहना पड़ेगा.
फ्रेंचाइजी कंपनी के पीआरओ हेड रानी चौबे ने बताया कि सबौर ग्रिड से सीएस विद्युत उपकेंद्र हो कर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र तक जाने वाली आपूर्ति लाइन बंद रहेगी. इसका असर सीएस विद्युत उपकेंद्र पर नहीं पड़ेगा. केवल टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गली-मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी. इस दौरान हाइटेक कंपनी के आठ सदस्यीय टीम टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफारमर के फिटनेस की जांच करेंगे.