भागलपुर : भागलपुर परिक्षेत्र में इस बार आम की फसल अच्छी नहीं होगी. इस कारण लोगों को भागलपुर का विशेष आम जर्दालु और भागलपुरी मालदह आम लोगों के लिए खास हो जायेगा. पिछले वर्ष अब तक बाजार में स्थानीय आमों का आना शुरू हो गया था, जबकि इस बार अभी आम बाजार में नजर नहीं आता है.
चेन्नई से आनेवाले मद्रासी आम से इसकी पूर्ति की जा सकेगी. जहां पिछले वर्ष स्थानीय एवं बाहरी आम का कारोबार रोजाना 10 लाख रुपये से अधिक का हो रहा था. बागवाड़ी स्थित बाजार समिति परिसर आम की सबसे बड़ा आढ़त है, जो खाली पड़ा है. हालांकि आम कारोबारी को उम्मीद है कि जर्दालू व मालदह की फसल कम जरूर हुई है, लेकिन बाजार में देर से थोड़ा-बहुत जरूर आयेगा.
आम के थोक कारोबारी मनोज कुमार बताते हैं शहर में इस बार आम के आठ से अधिक कारोबारी हैं, जिनका 80 से 100 क्विंटल रोजाना कारोबार होता है, जबकि पिछले बार 500 से 600 क्विंटल भागलपुर बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में सप्लाइ होती थी. अभी तोता परी आम की मांग जूस के लिए अधिक हो रही है. इसके बाद मद्रासी गुलाब खास की मांग है. आम के दूसरे बड़े कारोबारी का कहना है पिछले साल बाजार में बंगाली बंबइया 40 रुपये किलो, देसी बंबइया 60 रुपये किलो, हेम सागर 60 रुपये किलो, मद्रासी गुलाब खास 40-50 रुपये किलो मिल रहे थे, वही इस बार मद्रासी आम से बाजार पटा हुआ है. आम कारोबारी का कहना है इस क्षेत्र में आम की कम फसल हुई है, लेकिन अभी सीजन ऑफ नहीं हुआ है. बाजार में जर्दालू व मालदह आम देर से आयेंगे.