14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीट भाई पहुंचे भागलपुर आज से होगी भागवत कथा

121 महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा द्वारिकापुरी स्थित श्याम कुंज परिसर में भागवत कथा का होगा आयोजन भागलपुर : भागवत कथा प्रवचन के लिए प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता किरीट भाई का भागलपुर आगमन हो चुका है. द्वारिकापुरी स्थित श्याम कुंज परिसर में 15 से 21 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. इसको लेकर गुरुवार को मंदरोजा […]

121 महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

द्वारिकापुरी स्थित श्याम कुंज परिसर में भागवत कथा का होगा आयोजन
भागलपुर : भागवत कथा प्रवचन के लिए प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता किरीट भाई का भागलपुर आगमन हो चुका है. द्वारिकापुरी स्थित श्याम कुंज परिसर में 15 से 21 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. इसको लेकर गुरुवार को मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा कोतवाली चौक, महादेव सिनेमा होते हुए कथा स्थल पहुंच पूरी हुई. इससे पहले किरीट भाई का भव्य स्वागत हुआ. ठाकुर जी एवं पोथी पूजन हुआ.
121 महिलाएं एक ही परिधान में कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई. इसमें पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कलश शोभायात्रा में मिक्की दलानिया, शिव गोयल, मयंक सिंहानिया एवं मुन्ना गांधी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है. फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी…समेत एक से एक भजन प्रस्तुत किया. इससे पहले शोभायात्रा में आगे-आगे गणेश की प्रतिमा, भजन मंडली, फिर सिर पर कलश लेकर महिलाओं की कतारें चल रही थी. सबसे पीछे किरीट भाई बग्घी रथ पर चल रहे थे. शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. आयोजन में पवन बाजोरिया, अतुल ढांढानिया, नवीन ढांढानिया, प्रभात केजरीवाल, राजकुमार सिंहानिया, संतोष अग्रवाल, वीणा शर्मा, पूजा दलानिया, सोनिया झुनझुनवाला, किरण साह, शोभा ढांढानिया आदि का योगदान रहा.
कथा में विभिन्न प्रसंग पर प्रवचन आज से
मीडिया प्रभारी मिक्की दलानिया ने बताया कि 15 से 21 दिसंबर तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक कथा होगी. 15 दिसंबर को मंगल प्रारंभ होगा. 16 दिसंबर को कपिल चरित्र, ध्रुव चरित्र एवं जड़भरत कथा, 17 दिसंबर को अजामिल उपाख्यान, प्रह्लाद चरित्र एवं वामन अवतार, 18 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्री नंदोत्सव, 19 दिसंबर को गोवर्धन पूजन, महारास, छप्पन भोग, फूलों की होली एवं डांडिया, 20 दिसंबर को रुक्मिणी विवाह, 21 दिसंबर को गुरु पादुका पूजन एवं पूर्णाहुति यज्ञ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें