19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मचेगा हाहाकार, कभी भी हाे सकते हैं फेल 31 बोरिंग

पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड ने बुडको के अधीक्षण अभियंता को भेजा त्राहिमाम पत्र भागलपुर : गर्मी में शहर की 50 हजार से अधिक आबादी को पानी संकट झेलना पड़ेगा. शहर में निगम के 59 बोरिंग में 31 बोरिंग किसी भी समय बंद हो सकती है. शहर की लगभग 50 हजार की आबादी 59 बोरिंग […]

पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड ने बुडको के अधीक्षण अभियंता को भेजा त्राहिमाम पत्र

भागलपुर : गर्मी में शहर की 50 हजार से अधिक आबादी को पानी संकट झेलना पड़ेगा. शहर में निगम के 59 बोरिंग में 31 बोरिंग किसी भी समय बंद हो सकती है. शहर की लगभग 50 हजार की आबादी 59 बोरिंग पर निर्भर है. कई बोरिंग सालों भर किसी न किसी रूप में खराब रहती है. शहर की जलापूर्ति का जिम्मा संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन सिंह ने बुडको के अधीक्षण अभियंता काे इस आशय का पत्र भेजा है. प्रोजेक्ट हेड ने अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि 31 नलकूप ऐसे हैं, जिसमें निचले स्तर अधिकतम सीमा तक पाइप का कॉलम बढ़ाया जा चुका है, भविष्य में इसे और अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है. गर्मी में यह नलकूप फेल हो सकते हैं. इशाकचक और जोगसर नलकूप इसमें प्रमुख हैं. एजेंसी बुडको को एक बार फिर पत्र भेज इस बात की सूचना देगा.
नलकूप जिसमें अब पाइप का कॉलम नहीं बढ़ाया जा सकता : इशाकचक न्यू, सकरूल्लाचक, जरलाही, हुसैनाबाद ठाकुरबाड़ी, सीटीएस ओल्ड, देवी बाबू धर्मशाला,जोगसर, जैन मंदिर, मौलानाचक, गोलाघाट, उर्दू बाजार, मुंदीचक, तातारपुर चौक, बरहपुरा, बरहपुरा, कोयला घाट, विक्रमशिला, भीखनपुर, साहेबगंज ओल्ड, सच्चिदानंद नगर, लालू चक, नाथनगर वन, इशाकचक ओल्ड, जोगसर, महाशय डयोढ़ी, महादेव तालाब, हुसैनाबाद ठाकुर बाड़ी, उर्दू बाजार, इशाकचक ओल्ड,महेशपुर.
गर्मी में होगी परेशानी : गर्मी में अगर यह बोरिंग काम करना बंद कर देंगे, तो शहर के बहुत से लोगों को पानी का संकट हो जायेगा. वैसे फरवरी के बाद से ही शहर में जल संकट मंडराने लगता है. कई बोरिंग से बालू, तो कई बोरिंग एयर ले लेता है. बराबर मोटर जलने की शिकायत होती है. वैसे इस बार पिछले साल से कम बारिश हुई है और अभी से गंगा का पानी कम होने लगा है. बरारी क्षेत्र में बालू का छारन निकलने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें