भागलपुर: अक्षय तृतीया के अवसर पर ज्यूलरी ब्रांड तनिष्क ने ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार योजना पेश की है. इसके तहत 10 ग्राम सोने के आभूषण की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जायेगा व दो लाख व उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषणों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
भागलपुर सहित देश भर के सभी तनिष्क स्टोर्स पर यह ऑफर 26 अप्रैल से दो मई तक उपलब्ध होगा. इस संबंध में कंपनी के मार्केटिंग व रिटेल के वाइस प्रेसीडेंट संदीप कुलहल्ली ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर सोने व हीरों के आभूषणों की खरीदी की परंपरा व बढ़ते प्रचलन को देखते हुए कंपनी यह ऑफर पेश कर खुशी महसूस कर रही है. इस अवसर पर ग्राहक इंस्टॉलमेंट स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं. साथ ही कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं.