14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरनी दल ने ली आधा दर्जन शोहदों की खबर

भागलपुर : पुलिस विभाग के शेरनी दल ने शुक्रवार को शहर के मनाली चौक, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड परिसर में धावा बोला. शेरनी दल के इस धावे से पार्क, चाैराहा व सैंडिस कंपाउंड पर खड़े शोहदों पर शामत आ गयी. पकड़े गये शोहदों को शेरनी दल ने अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद चेतावनी […]

भागलपुर : पुलिस विभाग के शेरनी दल ने शुक्रवार को शहर के मनाली चौक, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड परिसर में धावा बोला. शेरनी दल के इस धावे से पार्क, चाैराहा व सैंडिस कंपाउंड पर खड़े शोहदों पर शामत आ गयी. पकड़े गये शोहदों को शेरनी दल ने अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. जबकि दस प्रेमी युगल से दल ने पूछताछ की. इस दाैरान प्रेमी युगल ने जब इज्जत की दुहाई तो दल ने प्यार के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देने का पाठ पढ़ाने के बाद घर जाने दिया.

शेरनी दल की प्रभारी एसआइ रीता कुमारी की अगुवाई में आठ महिला सिपाहियों का दल सुबह दस बजे मनाली चौक से लेकर एसएम कॉलेज रोड होते हुए खंजरपुर सीढ़ी घाट तक धावा बोला. इस दौरान तीन मनचले इस दल के हत्थे चढ़े. ये पढ़ाई टीएनबी कॉलेज व टीएमबीयू में करते थे लेकिन फब्ती कसने के लिए एसएम काॅलेज चौक पर खड़े थे.

इन लोगों की शेरनी दल की प्रभारी रीता कुमारी ने जमकर खबर ली. इसी तरह सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क, सैंडिस कंपाउंड व लाजपत पार्क में दस प्रेमी युगल पाये गये. पूछने पर प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग स्कूलों एवं कॉलेजों में पढ़ना पाये गये. फिर इन्हें डांट-डपट कर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहकर छोड़
दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें