कहलगांव के तीन पहाड़ के बीच रोप-वे, शाहजंगी तालाब का सौदर्यीकरण और चंपानाला में बोटिंग को लेकर बिहार के पर्यटन मंत्री से हुई है बात
Advertisement
गुजरात में कांग्रेस जोर लगा ले, जीतेगी भाजपा
कहलगांव के तीन पहाड़ के बीच रोप-वे, शाहजंगी तालाब का सौदर्यीकरण और चंपानाला में बोटिंग को लेकर बिहार के पर्यटन मंत्री से हुई है बात भागलपुर : गुजरात में कांग्रेस कितना भी जुगाड़ क्यों न लगा ले,वहां भाजपा ही जीतेगी और वह भी तीन चौथाई बहुमत से. भागलपुर आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व […]
भागलपुर : गुजरात में कांग्रेस कितना भी जुगाड़ क्यों न लगा ले,वहां भाजपा ही जीतेगी और वह भी तीन चौथाई बहुमत से. भागलपुर आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम रहे दो तिहाई बहुमत से जीतते रहे हैं.
इस बार गुजरात की जनता तीन चौथाई बहुमत से भाजपा को विजयी बना कर पीएम नरेंद्र मोदी को तोहफा देगी. उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी में घर में घुस कर मारेंगे जैसे बेतुके बोल से राज्य की 11 करोड़ जनता का अपमान किया है.
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के टूरिज्म मंत्री से कहलगांव के तीन पहाड़ के बीच रोप-वे पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि शाहजंगी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. चंपानाला का सौंदर्यीकरण उसमें बोटिंग को लेकर भी बात हुई हैं. टूरिज्म मंत्री का दौरा जल्द होगा. प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, विजय सिंह प्रमुख, अक्षय आनंद, मोंटी जोशी, रूबी दास, बंटू सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement