खगड़िया : नवगछिया के चार युवकों को बुला कर हत्या करने के मामले में पिक्कू झा समेत चार अपराधी को पुलिस ने मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि गैंगस्टर पिक्कू झा ने पुलिस के समक्ष चार युवकों की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार चारों बदमाशों को नवगछिया पुलिस को सौंप दिया गया है. पूरी वारदात में गिरफ्तार रोहित की निशानदेही पर मास्टरमाइंड पिंकू झा व उसके साथी प्रभाकर चौधरी, विकास कुमार और शहबाज आलम को मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
13 नवंबर को दियारा में बुला कर की गयी थी चार युवकों की हत्या
गत 13 नवंबर को पिंकू झा के गैंग ने भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार, छोटू कुमार एवं खरीक थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार एवं श्रवण कुमार को परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार दियारा में बुला कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद चारों के शव को नदी में फेंक दिया गया था. इसके बाद स्थानीय थाने में पिक्कू झा सहित कुल आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शक के आधार पर रोहित को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल अपराधियों के नाम पुलिस को बताये थे.
आर्म्स सप्लायर के ठिकाने से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुंगेर मुफस्सिल थाने के वरदेह गांव में आर्म्स सप्लायर शाहबाज के ठिकाने पर छापेमारी कर हत्याकांड के मास्टरमाइंड नवगछिया पुलिस जिले के गौरीपुर निवासी पिंकू झा, खरीक थाने के सम्दलपुर गांव निवासी विक्की यादव, परबत्ता थाना क्षेत्र के भरसोंगांव निवासी प्रभाकर चौधरी तथा आर्म्स सप्लायर वरदेह गांव निवासी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. मास्टरमाइंड पिक्कू झा ने बताया है कि उसके पिता गोरेलाल झा, चाचा कैलाश झा, राजेश झा, जयप्रकाश झा, राम चौधरी को नवगछिया के ही राम सगेही ने गोली मार दी थी. इसमें चाचा राजेश झा तो बच गये, लेकिन चारों लोगों की मौत हो गयी. इसी के प्रतिशोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
मेरी भी हत्या कराना चाहता था रामसगेही
बाद में राम सगेही तथा नवगछिया के ही आर्म्स सप्लायर रोहित की दोस्ती हो गयी. राम सगेही अब पिक्कू झा की हत्या करने की फिराक में था. बीते अप्रैल माह में एक समारोह में चारों लड़कों ने गोली चलायी. लेकिन, वह बाल-बाल बच गया. एसपी ने बताया कि पिक्कू झा का भांजा सिक्सर झा और रोहित के बीच दोस्ती थी. रोहित राम सगेही के संपर्क में था. रामसगेही ने चारों लड़कों को हथियार खरीदने के लिए रोहित के साथ परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार दियारा भेजा था. इस बात की सूचना रोहित ने पिक्कू झा के भांजा सिक्सर को दी कि चारों लड़के हथियार व गोली खरीदने के लिए लगार जा रहा है.
सिर में गोली मार गंगा में फेंक दिया शव
अपने भांजे से सूचना मिलते ही कुख्यात पिक्कू झा चारों युवकों की हत्या की योजना के तहत राइफल की 25 गोली तथा पिस्टल की 10 गोली लेकर मौके पर लगार पहुंचा. हथियार खरीदने के बहाने 12 नवंबर को चारों युवकों को बुलाया था, लेकिन वह उस दिन किसी कारण से नहीं आ पाये. फिर से उन लोगों को 13 नवंबर को फोन कर बुलाया गया, जहां सभी को शराब पिलाया गया. इसके बाद चारों युवकों की गोली मार हत्या कर दी गयी और शव गंगा में फेंक दिया गया. एसपी ने बताया कि लगार दियारा निवासी मनोहर यादव व रूदल यादव की घटना में संलिप्तता पायी गयी है. मनोहर की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. मनोहर, रूदल व सिक्सर झा की गिरफ्तार के लिए एसआइटी के टीम छापेमारी कर रही है. इससे पूर्व एसडीआरएफ ने कहलगांव के तीन पहाड़ के समीप गंगा नदी से सौरव राय का शव बरामद कर लिया. बाकी तीन की तलाश जारी है.