29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में 465 बूथों पर होगा मतदान

नवगछिया : भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नवगछिया अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों बिहपुर व गोपालपुर में मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल चार लाख 86 हजार 598 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 37 हजार 215 और गोपालपुर में दो लाख […]

नवगछिया : भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नवगछिया अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों बिहपुर व गोपालपुर में मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल चार लाख 86 हजार 598 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 37 हजार 215 और गोपालपुर में दो लाख 49 हजार 383 मतदाता हैं.

नवगछिया के एसडीओ व सहायक निर्वाची पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी और पी वन, पी टू व पी थ्री को बुधवार को भेज दिया गया. बूथों पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गयी है. बिहपुर विधान सभा क्षेत्र में सुपर जोनल एक के पदाधिकारी भूमि उपसमाहर्ता संजीव कुमार व पुलिस निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह, सुपर जोनल दो में जिला परिवहन पदाधिकारी जवाहर लाल व डीएसपी मुख्यालय वेद प्रकाश मेहता, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के सुपर जोनल तीन में वरीय उपसमाहर्ता भागलपुर संजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक अखोरी भूपेन्द्र सहाय व सुपर जोनल चार में प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न् भोजन रामलाल कुमार व पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया है.

अनुमंडल में कुल 450 मतदान केंद्र, 15 सहायक मतदान केंद्र व 40 सेक्टर बनाये गये हैं. अनुमंडल हेडक्वार्टर में 18 पीठासीन पदाधिकारी व 110 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 पीठासीन पदाधिकारी, पी वन 17 , पी टू 22, पी थ्री 16 एवं गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में 06 पीठासीन पदाधिकारी, पी वन 19 , पी टू 19 व पी थ्री 17 को रिजर्व रखा गया है.

बिहपुर. बिहपुर में आइटीबीपी (इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के शस्त्र जवानों के अलावा बूथों पर जिला बल व बीएमपी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड में खासकर कोसी दियारा स्थित बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. यहां पुलिस नाव से भी पेट्रोलिंग की जायेगी. सीओ सह बीडीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बूथ संख्या 68 से 140 तक 73 मतदान केंद्र हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदान कर्मियों को बूथों पर वाहनों से भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें