भागलपुर : पीरपैंती और शिवनारायणपुर स्टेशन के बीच बुधवार काे छह घंटे का मेगा-ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. मेगा ब्लॉक से साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन अप और डाउन में रद्द रही. ब्लॉक से कई ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहा. साढ़े नौ बजे से ही यात्री साहिबगंज जाने के लिए परेशान रहे. साहिबगंज से भागलपुर के बीच चलने वाली अप और डाउन पैसेंजर ट्रेन के परिचालन रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियाें को सड़क मार्ग से जाना पड़ा.
Advertisement
छह घंटे मेगा ब्लॉक, दो गाड़ियों का परिचालन रद्द, कई ट्रेनें विलंब
भागलपुर : पीरपैंती और शिवनारायणपुर स्टेशन के बीच बुधवार काे छह घंटे का मेगा-ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. मेगा ब्लॉक से साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन अप और डाउन में रद्द रही. ब्लॉक से कई ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहा. साढ़े नौ बजे से ही यात्री साहिबगंज जाने के लिए परेशान रहे. साहिबगंज […]
कई शिक्षक छुट्टी पर, कहीं बच्चे भर रहे थे पानी, कहीं दरी पर पढ़ाई
स्कूल में दो कक्ष हैं. दोनों बंद पाये गये. पूछने पर पता चला कि छत पर पढ़ाई हो रही है. छत पर पहुंचे तो गुनगुनी धूप में बैठ बच्चे पढ़ रहे थे. पहली से पांचवीं कक्षा तक की 15 छात्राएं छत पर पढ़ रही थी. प्रिंसिपल कुमारी जागृति खुद बच्चों को पढ़ा रही थीं. शिक्षिका शांति शर्मा भी वहां मौजूद थीं. प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में कुल 50 बच्चे नामांकित हैं.
15 यहां मौजूद थे. छत से ही मैदान को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 10 बच्चे वहां खेल रहे हैं. बातचीत में शिक्षक अशोक यादव भी छत पर पहुंच चुके थे. प्रिंसिपल ने बताया कि दो शिक्षिका शिवानी मुखर्जी और सुनीता मिश्रा सीआरसी की बैठक में शामिल होने मदन लाल कन्या विद्यालय गयी हैं. उन्होंने बताया कि एनजीओ के द्वारा स्कूल में खाना भेज दिया गया है. एक बजे बच्चों को खाना दिया जाता है. उसके बाद बच्चों की पढ़ाई फिर शुरू हो जाती है.
उन्होंने कहा कि एक तो स्कूल में पहले से शिक्षकों की कमी रहती है. ऊपर से विभागीय बैठकों और अन्य विभागीय कार्यों के कारण स्कूल में शिक्षक नहीं रह पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement