भागलपुर : लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से सोमवार को मधुमेह जागरूकता अभियान चलाया गया, इसमें सभी 17 शाखाएं शामिल हुई. अभियान में 27,461 छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया और मधुमेह के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया.
Advertisement
लायंस क्लब इंटरनेशनल के सभी 17 शाखाओं ने चलाया मधुमेह जागरूकता अभियान
भागलपुर : लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से सोमवार को मधुमेह जागरूकता अभियान चलाया गया, इसमें सभी 17 शाखाएं शामिल हुई. अभियान में 27,461 छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया और मधुमेह के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. लायंस क्लब भागलपुर फेमिना की ओर से सेंट जोसेफ स्कूल में कार्यक्रम हुआ. यहां 3390 छात्रों ने हिस्सा […]
लायंस क्लब भागलपुर फेमिना की ओर से सेंट जोसेफ स्कूल में कार्यक्रम हुआ. यहां 3390 छात्रों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मधुमेह के लिए जागरूक होने का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फादर वर्गीश, विशिष्ट अतिथि डॉ हेमशंकर शर्मा, प्रिंसिपल अमलराज थे. आयोजन में कैबिनेट सेक्रेटरी विनोद अग्रवाल, शंकरलाल जैन, रामगोपाल पोद्दार, शंकर सोनी, फेमिना अध्यक्ष सुनीता सिंहानिया, सचिव शशि मोहता, गोपाल खेतड़ीवाल आदि का विशेष योगदान रहा.
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में मधुमेह के रोकथाम पर सेमिनार हुआ. मुख्य वक्ता डॉ सतीश कुमार थे. अध्यक्ष पंकज टंडन ने बताया कि मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गिनीज बुक के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल कुंजबिहारी झुनझुनवाला, सरिता टंडन, ब्रह्मदेव साहा आदि का विशेष योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement