20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी कड़वी, काबुली चना तेवर में

भागलपुर: हरी सब्जियों की कीमत पहले से ही बढ़ी हुई है. खाद्यान्न का भाव भी चढ़ा हुआ है. हालांकि दलहन की कीमत में सुधार है. लगातार चढ़ रहे हैं चीनी के भाव पिछले वर्ष चीनी 36 से 38 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. अभी चीनी 45 रुपये किलो हो गया है. हालांकि चीनी की […]

भागलपुर: हरी सब्जियों की कीमत पहले से ही बढ़ी हुई है. खाद्यान्न का भाव भी चढ़ा हुआ है. हालांकि दलहन की कीमत में सुधार है.
लगातार चढ़ रहे हैं चीनी के भाव
पिछले वर्ष चीनी 36 से 38 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. अभी चीनी 45 रुपये किलो हो गया है. हालांकि चीनी की कीमत में सुधार की संभावना जतायी गयी है. चूंकि बाजार में अब नये गुड़ आने लगे हैं. फिर भी उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र में गन्ना किसानों ने व्यापक पैमाने पर गन्ना बर्बाद कर लिया. इससे चीनी तैयार कम हुआ और चीनी के भाव चढ़ गये. सरसों तेल की कीमत एक माह पहले 120 से घट कर 90 पर पहुंच गयी थी, जो फिर एक बार पांच रुपये चढ़ गया है. किराना दुकानदार विक्रम कानोडिया ने बताया कि अब सरसों की बुआई हो रही है. तीन माह के अंदर सरसों तेल की कीमत में गिरावट आयेगी.
खाद्य पदार्थों की कीमत
खाद्यान्न एक माह पहले की कीमत वर्तमान कीमत
चीनी 43 रुपये किलो 45 रुपये किलो
सरसों तेल 90 रुपये लीटर 95 रुपये लीटर
रिफाइन 82 रुपये लीटर 85 रुपये लीटर
चावल मोटा 25 रुपये किलो 28 रुपये किलो
चावल लंबा 30 रुपये किलो 32 रुपये किलो
चावल छोटा 36 रुपये किलो 40-45रुपये किलो
कतरनी चावल 60 रुपये किलो 65-70 रुपये किलो
काबुली चना 150 रुपये किलो 160 रुपये किलो
चना दाल 85-80 रुपये किलो 75-80 रुपये किलो
अरहर दाल 75-70 रुपये किलो 68 से 65 रुपये किलो
मूंग दाल 75-70 रुपये किलो 68 से 65 रुपये किलो
मसूर दाल 65-60 रुपये किलो 60-55 रुपये किलो
नोट:- सभी के दाम खुदरा किराना दुकानदारों से बातचीत पर आधारित
विदेश से दाल का हुआ आयात, गिर गये भाव
यह समय दाल की कीमत चढ़ने का है. फिर भी दाल की कीमत में गिरावट जारी है. अॉस्ट्रेलिया व अन्य देशों से अरहर व अन्य दाल के आयात के बाद जमाखोरों के मंसूबे पर पानी फिर गया. दाल की कीमत घटानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें