नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले में पिछले दिनों एक के बाद एक वारदात के मामले सामने आये हैं. हालांकि वर्तमान में जितने भी अपराध हुए हैं उनमें कुछ मामले ही जमीन विवाद या संगठित अपराध से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन जब इलाके में यह संदेश जाय कि फलां अपराधी क्राइम करने के बाद भी दियारा में अपना सिक्का जमा रहा है तो जाहिर है
कि अन्य लोग भी अपराध की प्रेरित होंगे. हालांकि प्रभारी एसपी सुधीर कुमार द्वारा नवगछिया पुलिस जिले की कमान संभालने के बाद पुलिसिंग दिख रहा है लेकिन अभी भी दियारा के दादा और चर्चित हत्याकांडों के अपराधी फरार चल रहे हैं. नवगछिया के रसलपुर निवासी राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड में रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव, नवगछिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख, कमांडो राय आदि आरोपी फरार है. मालूम हो कि सभी आरोपियों के घर की कुर्की भी पुलिस कर चुकी है. खास कर कुमोदी यादव के अपराधिक गतिविधि की बात आये दिन जगजाहिर होते रहते हैं.
विगत दिनों किशन हत्याकांड, सहौड़ा के पंचायत समिति सदस्य के पति पर जानलेवा हमला, चापर के एक व्यक्ति के घर पर चढ़ कर गोली चलाने और श्रीपुर निवासी दरोगी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सधुवा चापर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व 50 हजार का इनामी अपराधी संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव फरार चल रहा है. पुलिस ने मोती के घर और हॉटल की संपत्ति को कुर्क कर लिया है लेकिन सघन छापेमारी के बावजूद मोती की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी है. हालांकि ऐसी स्थित में भी लोग नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एसपी अच्छा काम कर रहे हैं. अपराध होते ही कार्रवाई दिख रही है. दोषी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी हर जगह है. लोगों की सुनी जा रही है.