भागलपुर : एटीएम से रुपये निकालने वाले झांसेबाज ने पहले छात्रा का एटीएम कार्ड बदल लिया. रुपये निकालने दूसरे एटीएम गयी, तो पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ है. हैरान-परेशान छात्रा ने नजरें दाैड़ायी, तो झांसेबाज युवक दिख गया. फिर तो छात्रा ने झांसेबाज को दौड़ा कर तातारपुर चौक के पास न केवल धर दबोचा, बल्कि भीड़ की मदद से उसे तातारपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
छात्रा ने दिखायी हिम्मत, ठग युवक को दौड़ा कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
भागलपुर : एटीएम से रुपये निकालने वाले झांसेबाज ने पहले छात्रा का एटीएम कार्ड बदल लिया. रुपये निकालने दूसरे एटीएम गयी, तो पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ है. हैरान-परेशान छात्रा ने नजरें दाैड़ायी, तो झांसेबाज युवक दिख गया. फिर तो छात्रा ने झांसेबाज को दौड़ा कर तातारपुर चौक के पास न केवल […]
मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा पीरपैंती निवासी खीना खातून ने तातारपुर पुलिस को दिये लिखित बयान में कहा है कि वह बीए पार्ट टू का फॉर्म भरने आयी थी.
असानंदपुर में वह एसबीआइ के एटीएम में अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड से रुपये निकालने गयी. उसके पीछे से एक लड़का भी घुस आया. उक्त लड़के ने छात्रा से कहा कि वह गलत तरीके से कार्ड डाल रही है. यह कहते हुए उसने उसके हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया और उसे दे दिया. उक्त लड़के ने अपने परिचय में उसने खुद को आर्मी का जवान बताया. निकासी के दाैरान उसने छात्रा के एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी देख लिया. उस एटीएम में पैसा न होने पर छात्रा तातारपुर चौक के नजदीक दूसरे एटीएम में गयी. वहां उसने जब एटीएम कार्ड निकाला तो देखा कि एटीएम कार्ड बदला हुआ है.
हैरान-परेशान एटीएम से बाहर निकली छात्रा ने नजरें दाैड़ायी तो उसे उक्त झांसेबाज उसे दिख गया. फिर तो छात्रा खीना ने शोर मचाते हुए उसे दाैड़ा लिया और स्थानीय लोगों की मदद से उसे दबोच लिया. छात्रा ने तातारपुर पुलिस को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने पकड़े गये झांसेबाज को लेकर थाने गयी. पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम सुमित कुमार निवासी मसदी, सुलतानगंज बताया.
पहले आर्मी मैन बन एटीएम कार्ड बदला फिर छात्रा ने दाैड़ा कर पकड़ लिया झांसेबाज को
सुलतानगंज के मसदी गांव का रहनेवाला है आरोपित युवक
15 नवंबर : अपराधी को पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले, जेल में बंद कुख्यात पलटू साह के चचेरे भाई ने अपने आधे दर्जन से अधिक साथियाें के साथ दीना साह लेन (मुंदीचक) में बुधवार को रात आधा दर्जन राउंड गोलियां बरसायी. इस फायरिंग में एक मुहल्ले का केबल कारोबारी घायल हो गया. मुहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ी और भाग रहे अपराधी में एक युवक को दबोच लिया. लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
02 नवंबर : रहमत को पकड़ कर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा
मौलानाचक के रहनेवाले रहमत ने उसी मोहल्ले के कसाई से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर रहमत के साथी आफताब ने फायरिंग की. फायरिंग होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. पहले तो लोगों ने आफताब को दौड़ाया. इसमें आफताब और रहमत भागने में कामयाब रहा था, जबकि रहमत को लोगों ने पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement