सुलतानगंज: सुलतानगंज के खानपुर पंचायत में ग्रामीणों का स्वच्छता अभियान रंग ला रहा है. पहले कुछ लोगों की ओर से शुरू किये गये इस अभियान से आज पूरे पंचायत के लोग जुड़ गये हैं. यहां के ग्रामीणों ने साफ-सफाई के लिए अपना कानून बनाया है. इसके तहत तय किया गया है कि गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही पंचायत के सभी गांवों की सफाई के लिए रोस्टर तैयार किया है.
इसके अनुसार हर रविवार को गांवों की सफाई की जायेगी. यह भी निर्धारित किया गया है कि सफाई अभियान में सभी घरों से एक-एक सदस्य का भाग लेना अनिवार्य है. सफाई के साथ अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. सफाई वाले दिन गांव से कोई व्यक्ति बहार नहीं जायेगा. तीन माह में गांव को साफ और सुंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
गंदगी नहीं फैलाने व अतिक्रमण नहीं करने की दिलायी शपथ : मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पहले तो युवाओं ने इस अभियान को ही नकार दिया. काफी समझाने पर वे अभियान से जुड़े और साफ-सफाई कर गांव की तस्वीर बदल दी. रविवार को पंचायत के दौलतपुर इंग्लिश गांव की सफाई की गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. इस दौरान गांव की सड़क से अतिक्रमण भी हटाया गया. लोगों को अब गंदगी नहीं फैलाने और अतिक्रमण नहीं करने की शपथ दिलायी गयी.
स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों ने बताया कि घर के आगे सड़क पर गंदगी फैलने वाले पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. सफाई अभियान में धर्मेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, आजाद कुमार, नंदलाल सिंह, राजेंद्र दास, अभिनव कुमार, दिवाकर कुमार, प्रमोद कुमार, संटू मंडल, रंजीत साह, चरित्र मंडल, सुनील पासवान, संयुक्ता देवी, नीलम देवी, माधुरी पांडेय, अनिता सिन्हा आदि शामिल थे.
गंदगी से हो गया था जीना मुश्किल
खासकर दौलतपुर इंग्लिश गांव में गंदगी से लोगों को जीना मुश्किल हो गया था. गंदगी के कारण लोग बीमारी के शिकार हो रहे थे. इस अभियान को शुरू करने से पहले मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, आजाद कुमार, सुबोध सिंह आदि ने संकल्प लिया. इसके बाद दर्जनों युवकों को इस अभियान से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया.