Advertisement
निगम मौन: थमा नहीं डेंगू का प्रकोप, दहशत नहीं हैं एक्सपर्ट, फंड भी नहीं, जंग खा रहीं मशीनें
भागलपुर : ठंड की दस्तक के बावजूद शहर में डेंगू के मच्छर का डंक कम नहीं हो रहा है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, लेकिन नगर निगम बेपरवाह है. शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के गलियों तक महीने में एक बार भी फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. उपयोग […]
भागलपुर : ठंड की दस्तक के बावजूद शहर में डेंगू के मच्छर का डंक कम नहीं हो रहा है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, लेकिन नगर निगम बेपरवाह है. शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के गलियों तक महीने में एक बार भी फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. उपयोग में नहीं आने के कारण निगम में रखी एक बड़ी और 12 छोटी मशीनों में खराबी आती रहती हैं. हजारों खर्च कर ये मशीनें खरीदी गयी हैं, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. अगर किसी अधिकारी का निर्देश हुआ और कोई पर्व-त्योहार हो, तो इसका छिड़काव किया जाता है. नहीं तो इसका छिड़काव होता ही नहीं है. छिड़काव नहीं होने के कारण ठेला पर रखकर छिड़काव करनेवाली एक मशीन बंद है.
फॉगिंग के लिए फंड नहीं: निगम के पास इसे चलाने के लिए अलग से फंड नहीं आता है. निगम के बाकी मद की राशि से ही इसे चलाया जाता है. लेकिन इस मशीन को तो पिछले आठ साल में बहुत से वार्ड के लाेगों ने देखा भी नहीं है. निगम की मेयर सीमा साहा भी मानती हैं कि शहर में फॉगिंग नहीं हो रही है. इस पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी है.
कर्मचारी हैं, परंतु चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं
मशीन को चलाने के लिए निगम के पास जो गोदाम में कर्मचारी हैं, उसे इसकी ट्रेनिंग नहीं दी गयी है. निगम के पास इस मशीन को ठीक करनेवाला भी कोई नहीं है. गाेदाम में काम करनेवाले निगम के कर्मचारी ही मशीन को चलाते हैं. बीच-बीच में ही यह बंद हो जाती है. एक कर्मचारी ने बताया कि वार्ड में हैंड मशीन से छिड़काव किया जा रहा है.
एक घंटे में 40 लीटर डीजल की खपत
बड़ी फागिंग मशीन का उपयोग निगम के कर्मी नहीं करना चाहते हैं. कारण कि इसमें डीजल और पेट्रोल की खपत अधिक होती है. बड़ी मशीन को एक घंटा चलाने पर 40 लीटर डीजल और आठ लीटर पेट्रोल की खपत होती है. साथ ही मच्छर मारनेवाली दवा का खर्च अलग से. छोटी हैंड मशीन में एक घंटे में दस लीटर डीजल और चार लीटर पेट्रोल की खपत होती है.
समय पर फाॅगिंग कराने की व्यवस्था की जायेगी. सही तरीके से इसका छिड़काव नहीं हो रहा है. एक सूची बना कर हर वार्ड में इसके छिड़काव की व्यवस्था की जायेगी. जल्द होगी व्यवस्था.
सीमा साहा, मेयर , नगर निगम, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement