आग लगने पर गांव में अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंचीं पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने इसकी सूचना बीडीओ को दी, जिसके बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा, जिसने लोगों के सहयोग से आग को काबू किया. आग से एक व्यक्ति के घर में रखे 20 हजार रुपये नकद सहित सभी घरों के सारे सामान राख हो गये. लाखों की क्षति हुई है.
पीड़ित परिवारों ने बताया कि सुबह उनके परिवार के सारे लोग अपने खेतों पर गये थे. करीब 11 बजे आग लगी. घर में एक दाना भी नहीं बचा. बताया जाता है कि किसी के घर का चूल्हा जल रहा था, जिससे आग लगी. पदाधिकारियो के निर्देश पर मुखिया ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण कराया. मुखिया ने बताया कि सीओ द्वारा जांच करायी जा रही है. पीड़ित परिवारों को 98 सौ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.