11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्टा पुल उड़ाने की तैयारी शुरू

कंट्रोल ब्लास्ट के लिए पिलरों में किये जा रहे सुराख कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर शहर स्थित उल्टा पुल (आरओबी-127) को कंट्रोल ब्लास्ट से ध्वस्त करने के लिए रेल प्रशासन ने शुक्रवार से तैयारी शुरू कर दी. पुल के पिलरों व दीवारों मे ड्रिल मशीन से सूराख किये गये. कार्यस्थल पर मौजूद इंजीनियर नीरज […]

कंट्रोल ब्लास्ट के लिए पिलरों में किये जा रहे सुराख

कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर शहर स्थित उल्टा पुल (आरओबी-127) को कंट्रोल ब्लास्ट से ध्वस्त करने के लिए रेल प्रशासन ने शुक्रवार से तैयारी शुरू कर दी. पुल के पिलरों व दीवारों मे ड्रिल मशीन से सूराख किये गये. कार्यस्थल पर मौजूद इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि आसनसोल से आयी टीम ने पुल के पश्चिमी छोर के पिलरों में 20 सुराख किये. शनिवार से काम में और तेजी आयेगी. लगभग 360 सूराख बनाये जायेंगे. 17 नवंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है,
ताकि 19 नवंबर (रविवार) को पुल ध्वस्त किया जा सके. विस्फोटक सामग्री आसनसोल से मंगायी जा रही है. ऐहतियातन पुल पर काॅशन लगा दिया गया है, ताकि ट्रेन धीमी गति से गुजरे.
शहरी जलापूर्ति सुचारु, लेकिन अवैध मोटर से परेशानी : पीएचइडी द्वारा शुक्रवार की सुबह 6:30 और सुबह 11 बजे शहर में जलापूर्ति की गयी. नपं के कुछ वार्डों- 14, 06, 08 में जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं. अन्य वार्डों में जलापूर्ति सामान्य रही. पीएचइडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार ने बताया कि 11 से एक बजे यानी दो घंटे तक अचानक जलापूर्ति की गयी. उस वक्त ज्यादातर लोगों के घरों में लगे अवैध वाटर मोटर बंद थे. इसलिए देर तक पानी मिला.
उन्होंने कहा कि अवैध मोटर चलाने के कारण एंड प्वाइंट पर पानी का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे कुछ वार्डों में जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है. निर्बाध जलापूर्ति के लिए अवैध वाटर मोटर व नल कनेक्शन को हटाना होगा. उल्टा पुल व पेट्रोल पंप के पास रेलवे द्वारा स्लुइस वाल्व लगाने के बदले कैप लगाकर पाइप को बंद किया गया है. साथ ही स्लुइस वाल्व चैंबर भी नहीं बनाये गये हैं, जो तकनीकी दृष्टिकोण से गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें