भागलपुर : चुनाव कार्य के लिए पकड़े गये वाहनों के चालकों खाने की राशि और पानी की व्यवस्था होने के बाद रविवार को शांत दिखे. शनिवार को ही चालकों को खाने के लिए एक -एक हजार रुपये वाहन कोषांग के अधिकारियों द्वारा दिया गया था.
इधर रविवार को वाहन कोषांग के अधिकारियों में रोष था.अधिकारियों का कहना था कि पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है, हमलोग टैंकर व चापाकल का पानी पी रहे हैं. इधर व्यावसायिक गाड़ियों के साथ प्राइवेट गाड़ियों को भी चुनाव कार्य के लिए पकड़ा जा रहा है, जिससे वाहन मालिकों में रोष है. मालिकों ने कहा कि जब प्राइवेट गाड़ियां घर के लिए है तो उसे क्यों पकड़ा जा रहा है. परिवहन विभाग द्वारा टाटा सूमो, विक्टा, स्कॉर्पियो आदि गाड़ियों को भी पकड़ रही है.