विरोध. वार्ड 42 में नाला नहीं रहने से घराें में घुस रहा था नाला का पानी
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने पार्षद को बनाया बंधक
विरोध. वार्ड 42 में नाला नहीं रहने से घराें में घुस रहा था नाला का पानी जल-जमाव के कारण एक को हो गया था डेंगू मेयर ने कहा, आठ दिनों तक वहां जायेगा पानी का टैंकर मेयर से मिलने पहुंचे दर्जनों लोग, मेयर को दिया ज्ञापन भागलपुर : पिछले दो साल से वार्ड 42 के […]
जल-जमाव के कारण एक को हो गया था डेंगू
मेयर ने कहा, आठ दिनों तक वहां जायेगा पानी का टैंकर
मेयर से मिलने पहुंचे दर्जनों लोग, मेयर को दिया ज्ञापन
भागलपुर : पिछले दो साल से वार्ड 42 के अलीगंज गंगटी के पास नाला नहीं रहने के कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बहता है. इससे नाराज लोगों ने पार्षद सरयुग प्रसाद साह को मंगलवार की सुबह साढ़े सात से 10 बजे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान लोगों ने पार्षद का मोबाइल छीन लिया और पार्षद को मेयर को बुलाने को कहा. डेढ़ घंटे के बाद पार्षद को उनका मोबाइल लाैटाया तो पार्षद ने मेयर से बात कर उनको वहां आने के लिए कहा.
मेयर सीमा साहा के फोन पर काफी देर तक समझाने के बाद ही लोग माने और ढाई घंटे के बाद पार्षद को छोड़ा. इसके बाद वहां से दर्जनों लोग निगम कार्यालय आकर मेयर से मिले और उनको ज्ञापन दिया. मेयर ने उनको आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त के आने के बाद इस बारे में ठोस निर्णय लिया जायेगा. ज्ञापन देने वालों में अलीगंज गंगटी मोहल्ले के चंदन कुमार साह,पिंकू कुमार, अशोक कुमार साह, विभूति शंकर पांडे, बुद्धु साह,धर्मा देवी आदि शामिल हैं. मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि वहां आठ दिनों तक पानी का टैंकर जायेगा.
गंदगी के कारण फैला डेंगू
लोगों को सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का था कि नाला नहीं होने से कई घरों में नाला का पानी घुस जाता है. इस कारण मोहल्ले में एक को डेंगू हो गया था. मोहल्ले के चंदन ने बताया कि मलिन बस्ती के पास सबने मिल कर 17 ट्रैक्टर राबिश गिराया था. उसके बावजूद स्थिति बहुत ही खराब है.
बोले पार्षद
पार्षद सरयुग प्रसाद साह ने बताया कि वह वह कटघर से लौट रहे थे. तभी वहां एंबुलेंस और भीड़ देख कर रुक गये. इसी दौरान भीड़ ने घेर कर बंधक बना लिया. लोगाें का गुस्सा जायज था. 10 नवंबर को नगर आयुक्त के आने के बाद उनसे मिलकर नाला निर्माण को ले बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement