13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में नाबालिग जाेड़े की शादी करा रहे थे परिजन, ग्रामीणों के विरोध पर भागे

लॉज में रह कर ट्यूशन पढ़ने के दौरान हुआ था दोनों के बीच प्रेम परिजन ने मामला शांत कराने के लिए शादी कराने का लिया था फैसला सुलतानगंज : लॉज में रह कर ट्यूशन करने के दौरान प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी कराने का फैसला लिया. दोनों के परिजन […]

लॉज में रह कर ट्यूशन पढ़ने के दौरान हुआ था दोनों के बीच प्रेम

परिजन ने मामला शांत कराने के लिए शादी कराने का लिया था फैसला
सुलतानगंज : लॉज में रह कर ट्यूशन करने के दौरान प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी कराने का फैसला लिया. दोनों के परिजन बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के एक मंदिर में शादी कराने पहुंचे. स्थानीय लोगों के विरोध पर मंदिर के पंडित ने नाबालिग जोड़े को देख कर शादी कराने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का विरोध देख परिजन व पंडित फरार हो गये.खड़गपुर के
सुलतानगंज में नाबालिग…
बढ़ौना गांव के नाबालिग लड़के व तारापुर की एक नाबालिग लड़की के बीच सुलतानगंज में पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया. प्रेमी जोड़े लॉज में रह कर इंटर की पढ़ाई करते थे. इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो गांव में दोनों के परिजनों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया. स्थानीय पंडित के इंकार पर परिजनों ने शादी कराने के लिए बाहरी पंडित को बुलाया. ग्रामीण बाहरी पंडित का भी विरोध करने लगे. नाबालिग जोड़े की शादी नहीं होने देने को लेकर स्थानीय लोग एकजुट हो गये. पुलिस को सूचना देने की जानकारी मिलने पर भय से परिजन व पंडित नाबालिग प्रेमी जोड़े को छोड़ फरार हो गये. इधर परिजन व पंडित के भाग जाने के बाद ग्रामीणों ने थोड़ी देर तक युवक-युवती को मंदिर में बैठाये रखा. युवती व युवक ने बताया कि जबरन शादी कराने के लिए परिजन यहां लाये थे. युवक-युवती ने ग्रामीणों से पुलिस के हवाले नहीं करने का गुहार लगायी. काफी देर तक पुलिस जब नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने युवक-युवती को छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें