भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने कांट्रैक्टर पर दबाव बना कर ओपीआरएमसी योजना में शामिल सड़कों का रखरखाव कार्य शुरू तो करा दिया गया है. मगर, कार्य कराने के तरीके से लग रहा है कि कांट्रैक्टर या तो पूर्वाग्रसित होकर काम करा रहा है या फिर शहरवासियों को बेवकूफ समझ रहा है. दरअसल, काम नहीं, केवल खानापूरी हो रही है. जहां सड़क चलने लायक है, वहां पैचअप कराया गया है और गड्ढों में सड़क को छोड़ दिया गया है. यह घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच कई जगहों पर देखा जा सकता है.
लगभग यही स्थिति घूरनपीर बाबा चौक से आमदपुर चौक होकर चंपानगर तक जाने वाली सड़क की है. मजे की बात यह है कि शनिवार देर रात कचहरी चौक से पैचअप कार्य शुरू कराया गया और रविवार सुबह तक मानिक सरकार चौक तक कार्य पूरा भी कर लिया गया.