बीइओ के विदाई समारोह में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान
Advertisement
समान काम, समान वेतन के लिए जारी रहेगा संघर्ष
बीइओ के विदाई समारोह में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान संघ भी सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा याचिका शाहकुंड : प्रखंड के बीआरसी प्रांगण में शनिवार को बीइओ के विदाई समारोह में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन […]
संघ भी सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा याचिका
शाहकुंड : प्रखंड के बीआरसी प्रांगण में शनिवार को बीइओ के विदाई समारोह में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट में अपील करती है, तो नियोजित शिक्षक संघ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. उन्होंने शिक्षकों से एकता कायम रखने का आह्वान किया.
डीइओ ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन : डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बीइओ रत्नेश्वर मिश्र के कार्य की प्रशंसा की. डीइओ ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को एक सप्ताह में सातवां वेतनमान की राशि के साथ वेतन भुगतान होगा. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा.
बीइओ को दी गयी विदाई
सेवानिवृत्ति बीइओ रत्नेश्वर मिश्र को नियोजित शिक्षकों ने विदाई दी. शिक्षकों ने बीइओ के चार साल के कार्यकाल की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भूपेंद्र कुमार व अमरेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर अध्यक्ष कुमार विद्यानंद, बीर शिवाजी, नंदकिशोर सिंह, विभाषचंद्र पासवान, दिलीप कुमार, अमरेश कुमार, पामिता कुमारी, सपना कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement