भागलपुर : शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम के पास करोड़ों के संसाधन उपलब्ध हैं,लेकिन शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. निगम के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सही से नहीं की जा रही है. शहर के कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है,लेकिन निगम के द्वारा इसकी सही से सफाई नहीं की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि निगम का कूड़ा
मोक्षदा स्कूल के बगल में गिराया जा रहा है,जिससे स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह कूड़ा एक दिन की बात नहीं है,यह कूड़ा हर दिन बिखरा रहता है,लेकिन निगम के द्वारा इसे साफ नहीं किया जाता है. जबकि निगम की गाड़ी इस ओर हर दिन जाती है,लेकिन किसी की नजर इस कूड़े पर नहीं जाती है. इस जगह पर किसी भी समय बड़ी बीमारी फैल सकती है.
वहीं लाजपत पार्क जाने वाले रास्ते में भी कूड़ा का अंबार लगा हुआ. लोग नाक पर रूमाल रख कर जाते हैं. यहीं हाल शहर के मुख्य चौराहों का है. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शहर के कई वार्ड में सफाई नहीं हो रहा है. पार्षद अपने मोहल्ले की ओर विशेष ध्यान देते हैं.