सबौर:एक बार फिर विक्रमशिला पुल गुरुवार को घंटों जाम रहा व यात्रियों को भारी परेशानी हुई. दोनों ओर से ट्रकों की लंबी कतार के बाद एक मात्र पैदल ही चलना लोगों के लिए विकल्प रह गया. कुछ लोग बगल से मोटरसाइकिल लेकर निकलने का प्रयास करते रहे. पुल पर एक ट्रक खराब हो गया था इस कारण बुधवार की रात से ही जाम लगा रहा. पुल के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गयी. गुरुवार दोपहर बाद जाम टूटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान जीरोमाइल से घोघा तक जाम लगा रहा. जाम में बाइक का निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि सबौर से फतेहपुर होकर छोटी गाड़ियां भागलपुर आ जा रही थी.
लेकिन पुल बंद होने की वजह से यात्री पैदल ही आ जा रहे थे. चिलचिलाती धूप व प्रचंड गरमी में लोगों का बुरा हाल था. इस दौरान किसी की ट्रेन छूटी तो किसी का दफ्तर. कई रोगी जाम में फंसे रहे. जाम खत्म करने में पुलिस प्रशासन सक्रिय नहीं रही. पुलिस प्रशासन के सक्रियता इतनी बुरी स्थिति नहीं होती है. ट्रक चालक मकबूल, रमेश यादव, सोहन कुमार, देव कुमार सहित कई ने बताया कि सेतु पर देर रात से ही फंसा हूं. सुनसान जगह होने से गाड़ी को छोड़ कर कहीं जा भी नहीं सकता था. अब इस होकर नहीं आऊंगा.