10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी भी कर रहे मतदाता को जागरूक

भागलपुर:अब गैस एजेंसी संचालक भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. गुरुवार को नाथनगर के साईं बाबा गैस एजेंसी से संचालक व वेंडरों ने होम डिलिवरी वाले वाहनों के साथ जागरूकता रैली निकाली. वाहनों पर मतदाता जागरूकता वाले बैनर-पोस्टर लगे थे. स्वीप कोर कमेटी के आह्वान पर गैस एजेंसी संचालक नीरज लाल ने महिला […]

भागलपुर:अब गैस एजेंसी संचालक भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. गुरुवार को नाथनगर के साईं बाबा गैस एजेंसी से संचालक व वेंडरों ने होम डिलिवरी वाले वाहनों के साथ जागरूकता रैली निकाली. वाहनों पर मतदाता जागरूकता वाले बैनर-पोस्टर लगे थे. स्वीप कोर कमेटी के आह्वान पर गैस एजेंसी संचालक नीरज लाल ने महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया है.

एजेंसी संचालक श्री लाल ने बताया कि एजेंसी से होम डिलिवरी के लिए निकलने वाले सभी सिलिंडरों पर मतदाता जागरूकता वाले स्लोगन लिखे स्टिकर चिपकाये गये हैं. स्टिकर पर पहले मतदान, फिर रसोई में काम, पहले मतदान, फिर जलपान आदि के स्टिकर चिपकाये गये हैं. उन्होंने बताया कि स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह के आह्वान पर मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि भागलपुर में वोट प्रतिशत बढ़ाया जाये. मतदाता जागरूकता रैली नाथनगर से जवाहर टॉकिज, परबत्ती, तातारपुर, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, घूरन पीर बाबा चौक, आदमपुर, सराय होते हुए वापस नाथनगर स्थित साईं बाबा गैस एजेंसी में समाप्त हुई.

रैली का शुभारंभ करते हुए पणन पदाधिकारी कमल जायसवाल ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने व महिलाओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. यह अभियान 23 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अन्य गैस एजेंसी वाले से भी यह अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है. रैली में एजेंसी संचालक के साथ-साथ उपभोक्ता हूमायूं, अशोक गुप्ता, विक्रांत, नंद किशोर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें