13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर गंगा स्नान करते छह डूबे, दो की मौत, एक लापता

सुलतानगंज में चार डूबे, बेलहर निवासी अधेड़ व्यक्ति लापता, तीन महिलाएं बरामद कहलगांव में युवती व गोपालपुर में डूबने से बालक की गयी जान भागलपुर : सोमवार को स्नान करने के दौरान सुलतानगंज, कहलगांव व गोपालपर में छह लोग डूब गये. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति अब तक लापता है, […]

सुलतानगंज में चार डूबे, बेलहर निवासी अधेड़ व्यक्ति लापता, तीन महिलाएं बरामद

कहलगांव में युवती व गोपालपुर में डूबने से बालक की गयी जान
भागलपुर : सोमवार को स्नान करने के दौरान सुलतानगंज, कहलगांव व गोपालपर में छह लोग डूब गये. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति अब तक लापता है, वहीं तीन लोगों को सकुशल बरामद कर लिया गया. सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सोमवार को स्नान के दौरान
इधर गंगा स्नान…
चार लोग डूब गये. तीन लोगों को गंगा से बाहर निकाला गया, जबकि ओशो उर्फ अशोक यादव(45) रैता, बेलहर, बांका लापता है. देर शाम तलाश जारी थी, लेकिन अशोक का पता नहीं लग पाया है. छठ पर्व को लेकर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए सोमवार को उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगैवीनाथ मंदिर के समीप स्नान कर रहे एक महिला डूबने लगी. महिला को बचाने की दो महिलाओं ने प्रयास की.
तीनों महिलाएं डूबने लगी. महिलाओं को डूबते देख बेलहर रैता के अशोक यादव ने बचाने का प्रयास करने लगे. अन्य लोगों की सहयोग से तीनों महिलाओं को गंगा से निकाल लिया, जबकि अशोक यादव बचाने के क्रम में तेज धार में बह गया. महिलाओं की डूबने की खबर सुन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार,
नप के सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे व थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बीडीओ ने बताया कि डूबने के दौरान गंगा से बाहर की गयी महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दो महिलाओं को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती नहीं कराया. उसे अपने साथ लेकर घर चले गये, जबकि पचरुखी की बेतनी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. इलाज के बाद महिला को परिजन अपने साथ लेकर घर चले गये. घाट पर लोगों में सुबह सात बजे एक अन्य महिला के डूबने की चर्चा हो रही थी, लेकिन प्रशासन ने अशोक यादव के डूबने की पुष्टि की है.
पोखर में डूबी लड़की
कहलगांव थाना क्षेत्र के कैरिया पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर बभनिया गांव के तिलेसर मुसहर की बेटी मंगली कुमारी (17) की पोखर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. यह घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है. कहलगांव पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
गंगा स्नान के दौरान डूबा बालक
गोपालपुर में गंगा स्नान के दौरान बारह वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गयी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार के विनोद पोद्दार का पुत्र शिवम कुमार(12) परिजनों के साथ गंगा स्नान करने बुद्धूचक गंगा घाट गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शिवम का शव गंगा नदी से निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें