14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाहों ने कहा, वीसी के साथ छात्रों ने किया था दुर्व्यवहार

बीएड फीस को लेकर छात्र नेताओं ने किया था आंदोलन छात्र नेता अजीत सोनू सहित अज्ञात छात्रों पर विवि ने लगाया है आरोप भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति व अधिकारियों के साथ छात्रों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार मामले में विवि के छह कर्मचारी गवाह बने हैं. इनमें चार गवाहों ने विवि थाना […]

बीएड फीस को लेकर छात्र नेताओं ने किया था आंदोलन

छात्र नेता अजीत सोनू सहित अज्ञात छात्रों पर विवि ने लगाया है आरोप
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति व अधिकारियों के साथ छात्रों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार मामले में विवि के छह कर्मचारी गवाह बने हैं. इनमें चार गवाहों ने विवि थाना पुलिस के समक्ष छुट्टी से पहले बयान दर्ज कराया है. दिये बयान में गवाहों ने स्वीकार किया है कि कुलपति व अधिकारी के साथ आंदोलित छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया है. छात्र नेता अजीत कुमार सोनू के इशारे पर घटना घटी है. केस के अनुसंधानकर्ता ने विवि के चार गवाह का बयान दर्ज कर लिया है. जबकि विवि खुलने के बाद दो गवाह पुलिस के समक्ष अपना बयान देंगे. बीएड फीस को लेकर विवि प्रशासनिक भवन में छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जा रहा था. आंदोलित छात्रों ने कुलपति को घेर कर हंगामा किया था. बीच-बचाव करने गये विवि के दो अधिकारी के साथ भी अभद्र व्यवहार व
नारेबाजी की. विवि प्रशासन ने घटना को लेकर छात्र नेता अजीत कुमार सोनू पर गंभीर आरोप लगाया. प्रोक्टर ने विवि थाना में छात्र नेता सहित 50 से अधिक अज्ञात छात्रों पर गंभीर आरोप लगाया है. विवि ने आरोप है कि कुलपति की गाड़ी में आग लगाने के लिए आंदोलित छात्र केरोसिन की व्यवस्था कर रहे थे. हालांकि छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू ने भी कोर्ट में विवि प्रशासन पर काउंटर केस किया है. आरोप लगाया कि विवि के अधिकारी जान मारने की नीयत से विवि के अंदर खींच रहे थे. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गयी है. छात्र नेता अजीत कुमार सोनू के द्वारा दिये गये गवाहों से भी पुलिस जल्द पूछताछ कर सकती है.
उधर, केस के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि विवि के चार गवाह से पूछताछ की गयी है. विवि के गवाहों ने छात्र नेता पर लगाये गये आरोप को सही बताया है. घटना संबंधित सारी जानकारी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें