Advertisement
30 को सृजन के आरोपितों की सीबीआइ कोर्ट में होगी पेशी
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों की 30 अक्तूबर को पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेशी होगी. इससे पहले उन सभी की 17 अक्तूबर को […]
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों की 30 अक्तूबर को पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेशी होगी. इससे पहले उन सभी की 17 अक्तूबर को सीबीआइ कोर्ट में पेशी हुई थी.
विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक आरके चौधरी ने बताया कि 30 को सीबीआइ कोर्ट में आरोपितों की पेशी की लिखित सूचना उन्हें दी गयी है. कैंप जेल में 14 जबकि शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में दो महिला सहित तीन आरोपित बंद हैं.
छठ बाद तेज होगी जांच और कार्रवाई
छठ बाद सृजन मामले में जांच और कार्रवाई में तेज होगी. सीबीआइ एसपी ने वापस लौटने से पहले एक अधिकारी से कहा था कि छठ बाद काम करने की गति और तेज होगी. अब उन लोगों से पूछताछ तेजी से होगी जिनका नाम सृजन से पैसा लेने में सामने आया है. वैसे लोगों को सीबीआइ ने पहले ही नोटिस भेज दी है. अब इस मामले में अन्य शहरों में भी सीबीआइ पूछताछ शुरू करेगी. जेल में बंद आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए दस्तावेज लगभग तैयार किये जा चुके हैं. 90 दिनों में चार्जशीट दायर करना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement