भागलपुर: आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. व्रतियों ने पूजा के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी है. वहीं छठ पूजा के पहले अर्घ्य में अब चार दिन शेष है. वैसे बुधवार को नहाय-खाय व्रत के साथ ही आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. इस बार पिछले बार से बहुत अधिक गंगा में पानी है. पानी रहने के कारण लोगों को छठ में गंगा घाट की तैयारी करने वाले युवकों भी खुश हैं.
लेकिन पानी अधिक होने और पानी कुछ कम होने से इस कई घाट खतरनाक हो गये हैं. जिससे इस बार व्रती और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शहर के मानिक सरकार, बूढ़ानाथ घाट, आदमपुर घाट, खिरनी घाट और एसएम कॉलेज घाट दलदल के कारण काफी खतरनाक हो गये हैं. पानी अधिक रहने से कई घाट पर जगह नहीं बन रही है. वहीं इस सब से दूर बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट और लंच घाट में स्थिति ठीक है.