आने वाले दिनों में पार्क में बहुत से काम होने वाले हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को दीवाली, काली और छठ पूजा को लेकर बुलायी गयी स्थायी समिति की बैठक में इस पार्क में 2018 तक निजी आयोजन और मेला लगाने की स्वीकृति दी गयी ताकि निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके. लेकिन इस निर्णय के बाद इस पार्क में टहलने वाले लोगों, को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Advertisement
लाजपत पार्क में मेला व अन्य आयोजन पर लगी रोक हटी
भागलपुर: लाजपत पार्क को स्मार्ट पार्क बनाने को लेकर वहां मेला व अन्य आयोजन पर रोक लगा दी गयी थी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पूर्व सीइओ व तत्कालीन नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के समय यह निर्णय लिया गया था. पार्क में महिलाओं के जिम, बच्चों के खेलने के लिए सामान, वाई-फाई सहित बैठने के […]
भागलपुर: लाजपत पार्क को स्मार्ट पार्क बनाने को लेकर वहां मेला व अन्य आयोजन पर रोक लगा दी गयी थी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पूर्व सीइओ व तत्कालीन नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के समय यह निर्णय लिया गया था. पार्क में महिलाओं के जिम, बच्चों के खेलने के लिए सामान, वाई-फाई सहित बैठने के लिए शेड बनाया गया था. कुर्सी भी स्टील वाली लगायी गयी थी.
हर घर में दो कूड़ेदान
दीवाली, छठ और काली पूजा को लेकर पूजा-पंडाल की सफाई, सड़क की सफाई, चूना-ब्लीचिंग के छिड़काव की अनुमति दी गयी. नगर निगम क्षेत्र के हर घर में दो-दो कूड़ादान लगाने के लिए मकान के सर्वे को स्वीकृति दी गयी. वहीं छठ पूजा में चंपानाला घाट पर अस्थायी हाइ मास्ट लाइट लगाने की भी स्वीकृति दी गयी. एक साल का रोस्टर बनाने की स्वीकृति दी गयी. वृद्धा आश्रम को नगर निगम द्वारा संचालित करने केwूw लिए निविदा कराने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, समिति के सदस्य और निगम के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement