12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकम के लोग करेंगे वोट का बहिष्कार

भागलपुर: वार्ड 10 अंतर्गत दिलदारपुर साकम के लोगों ने सोमवार को एक बार फिर जल जमाव समेत अन्य जन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जन-समस्याओं से परेशान क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. यहां के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. एक बच्ची की डूब कर […]

भागलपुर: वार्ड 10 अंतर्गत दिलदारपुर साकम के लोगों ने सोमवार को एक बार फिर जल जमाव समेत अन्य जन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जन-समस्याओं से परेशान क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. यहां के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

एक बच्ची की डूब कर हो गयी थी मौत
यहां के लोगों का कहना है वर्षो से वार्ड 10 अंतर्गत दिलदारपुर साकम में जल जमाव की समस्या है. जबकि साकम रामतुल्लापुर में 2000 से अधिक की आबादी और 700 से अधिक मतदाता हैं. यह समस्या केवल बारिश के दिनों में नहीं बल्कि सुखाड़ के दिनों में भी रहती है. यहां पर ही पिछले वर्ष बरसात के समय एक छात्र की शौच जाने के दौरान डूब कर मौत हो गयी थी. इसके बाद इस क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. यहां के लोगों की जल-जमाव का स्थायी समाधान, पेयजल, सड़क, नाला व नाली की सुविधा आदि मुख्य मांग है.

कई बार दिया जा चुका है आवेदन : सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल का कहना है पहले भी कई बार महापौर, उप महापौर एवं विभिन्न पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन कार्रवाई कराने की बजाय केवल आश्वासन दिया गया. क्षेत्र में जल जमाव के स्थायी निदान के लिए पक्का नाला का निर्माण कराने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. शिक्षक कुशेश्वर रजक का कहना है कि उनलोगों के घर कोई आयोजन होता है, दूसरे जगह की शरण लेनी पड़ती है, ताकि उनके मेहमान उस जगह पर जाने से कतराये नहीं.

चारों ओर का बहता है पानी : छोटे लाल साह ने बताया यहां पर चारों तरफ रमतल्लापुर, चंपानगर, मोहनपुर, नाथनगर, नसरतखानी के नाले का पानी इसी क्षेत्र में आता है. जल निकासी के लिए पक्की को दूर कच्चे नाले भी नहीं बनाये गये हैं. उनलोगों का कहना है आसपास के वार्ड पार्षद अमरकांत मंडल, कुंदन कुमार, रिजवाना परवीन द्वारा भी उनके समर्थन में मांग की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जयप्रकाश साह, नारायण सिंह, अवकाश प्राप्त फौजी अजरुन यादव, कॉलेज के कर्मचारी जनार्दन महतो, सिपाही मनोज सिंह, आशीष कुमार, नागेश्वर महलदार, वीणा देवी, रीना देवी, दयावती देवी, पाबो देवी, रूपा देवी,मोहन पंडित, कन्हैया सिंह, विजय कुमार साह, गौतम, मनोहर पोद्दार, गायत्री देवी, निर्मला, नूतन देवी, जितेंद्र महतो, अजय शर्मा आदि लोगों का यही कहना है बिना जन सुविधा मिले मतदान नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें