भागलपुर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाला मामले में एसआइटी ने छह और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. एसआइटी ने मो अरसद अनवर, दीपक कुमार वर्णवाल, तारिक, हरविंदर कुमार सिंह, कैलाश प्रजापति और कुणाल प्रताप सिंह को 30 अक्तूबर को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है. यह लोग बीएयू में नियुक्त हुए अभ्यर्थी हैं.
जांच के दौरान इनकी नियुक्ति में गड़बड़ी की बात सामने आयी है. इनमें से कुछ लोग नौकरी छोड़ भी चुके हैं. एसआइटी हेड मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि इन सभी से पूछताछ में कई नयी जानकारी सामने आ सकती है. बीएयू नियुक्ति घोटाले में गुरुवार को रालोसपा नेता दीपक वर्मा से पूछताछ होगी. एसआइटी ने दीपक वर्मा को उपस्थित होने का नोटिस पहले ही भेजा था.
दीपक वर्मा की संपत्ति और बैंक एकाउंट का डिटेल साथ लेकर बुलाया गया है. दीपक वर्मा के बारे में पता चला है कि वह इस घोटाले के मुख्य आरोपित और बीएयू के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी का करीबी रहे हैं और नियुक्ति में पैसे के लेन-देन में शामिल थे. एसआइटी ने डॉ मेवालाल के दोनों भतीजों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.