बेरोजगारी. मंगलवार को भी प्रधान डाकघर में चालान कटाने के लिए लगी रही भीड़
Advertisement
आवेदकों के लिए दो अतिरिक्त काउंटर
बेरोजगारी. मंगलवार को भी प्रधान डाकघर में चालान कटाने के लिए लगी रही भीड़ भागलपुर : ग्रामीण डाक सेवक पद पर आवेदन के लिए आवेदकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी प्रधान डाकघर में आवेदकों की भीड़ रही. आवेदकों की कतार रोड तक पहुंच गयी थी. भीड़ को कम करने के […]
भागलपुर : ग्रामीण डाक सेवक पद पर आवेदन के लिए आवेदकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी प्रधान डाकघर में आवेदकों की भीड़ रही. आवेदकों की कतार रोड तक पहुंच गयी थी. भीड़ को कम करने के लिए प्रधान डाकघर में दो अतिरिक्त काउंटर खोले गये. बावजूद भीड़ में कमी नहीं आयी. इसके चलते हंगामा तक हो गया. आवेदकों की भीड़ और काउंटरों की व्यवस्था संभालने के लिए को अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे दिन भाग-दौड़ करनी पड़ी. ऐसे में दूसरे सभी कार्य प्रभावित रहे. ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ा.
सुबह सात बजे से लाइन, लिंक चालू हुआ 10.45 बजे : रोजाना की तरह सुबह सात बजे से ही आवेदकों की लाइन लग गयी मगर, हैदराबाद से लिंक 10.45 बजे चालू हुआ. इसके बाद आवेदन जमा करने के लिए मारामारी शुरू हो गयी. आवेदकों ने जम कर हंगामा किया. डाक अधिकारियों व कर्मचारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. समझाने-बुझाने पर भी आवेदकों पर इसका असर नहीं पड़ रहा था.
एक आवेदन पर लग रहा था 10 मिनट: काउंटर पर एक आवेदन पर 10 मिनट लगा रहा था. जबकि अधिकतम 10 सेकेंड लगना चाहिए था. इसका मुख्य कारण लिंक स्लो बताया जाता है. प्रधान डाक से इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक से की गयी मगर, उनकी ओर से कोई पहल नहीं हुई. लंबी कतार आगे नहीं बढ़ रहा था, जिसके चलते बीच-बीच में शोर होने लगता था.
आवेदकों की भीड़ के चलते एलइडी बल्ब की बिक्री ठप : ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदकों की भीड़ के चलते प्रधान डाकघर में एलइडी बल्ब की बिक्री ठप हो गयी है. इसके काउंटर पर बिक्री के लिए कर्मचारियों की कमी आ गयी है. दरअसल, इसके कर्मचारियों को आवेदन जमा लेने के लिए लगाया गया है. एलइडी बल्ब की ब्रिकी काउंटर का जब से उद्घाटन हुआ है, तब से अभी तक में 2855 प्रोडक्ट की बिक्री हुई है.
सितंबर में 757 लोगों का बना पासपोर्ट
प्रधान डाकघर में सितंबर में 757 लोगों का पासपोर्ट बना है. हर दिन औसतन 25 लोगों ने पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और तमाम प्रक्रियाओं के बाद उनके आवेदन को मंजूरी मिली है. पासपोर्ट पते पर भेजना शुरू हो गया है. मालूम हो कि 25 मार्च 2017 से प्रधान डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस शुरू हुआ है. हर दिन 50 लोग आवेदन कर सकते हैं.
ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदकों की बढ़ती भीड़ और हंगामा को देख दो अतिरिक्त काउंटर खोला गया है. अब आवेदकों के लिए चार काउंटर हो गया है. लिंक स्लो रहने के चलते आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया में तेजी नहीं आ सकी है. इसकी रिपोर्ट कर दी गयी है.
एसकेपी सिन्हा, पोस्टमास्टर, प्रधानडाकघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement