भागलपुर : धनतेरस में मुख्य बाजार में होनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जायेगी. धनतेरस वाले दिन काेतवाली चौक से स्टेशन चौक तक किसी भी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. 17 अक्तूबर को धनतेरस है, इस दिन कोतवाली से स्टेशन चौक के बीच सभी लिंक सड़कों में भी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. मार्केट के दोनों तरफ पुलिस जवानों की तैनाती कर वाहनों के प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया जायेगा.
कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.
सोनापट्टी पर रहेगी तीसरी नजर. धनतेरस में आभूषण की खरीदारी करनेवाले लोगों की काफी भीड़ रहती है. ऐसे में उचक्कों और झपटमारों पर नजर रखना जरूरी है. सोनापट्टी के प्रत्येक गली में सीसीटीवी लगाया जायेगा. कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में भी प्रत्येक चौक पर सीसीटीवी लगाया जायेगा.
महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मुख्य बाजार में खरीदारी करने आयी महिलाओं के साथ किसी तरह की घटना को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कोतवाली थाना और महिला थाने में पर्याप्त संख्या में नयी बहाल हुई है. फिलहाल पुलिस ने यह फैसला लिया है कि मुख्य बाजार में दोपहर दो से रात के आठ बजे तक तीन और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. यह रोक सिर्फ त्योहारों में नहीं बल्कि स्थायी रूप से रहेगी.
ये हुए निर्णय
धनतेरस के दिन मुख्य बाजार में सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी
सोनापट्टी की प्रत्येक गली और बाजार के प्रत्येक चौक पर सीसीटीवी लगाने की तैयारी
कोतवाली चौक से स्टेशन चौक और उस बीच की सभी लिंक सड़कों में तीन पहिया आैर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर दोपहर दो से रात अठ बजे तक रोक रहेगी
मुख्य बाजार में लोगों की परेशानी को कम करने के लिए लिया फैसला.