13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 फीसदी हाजिरी नहीं, लटक गयी नेतागिरी

टीएमबीयू. छात्र संघ चुनाव के नामांकन में नहीं दिखा खास उत्साह, स्कूटनी का कार्य अाज भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 14 साल बाद छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया, लेकिन 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों की नेतागिरी लटक गयी. नामांकन बुधवार को सुबह 10 बजे शुरू होने के बावजूद कागज दाखिल […]

टीएमबीयू. छात्र संघ चुनाव के नामांकन में नहीं दिखा खास उत्साह, स्कूटनी का कार्य अाज

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 14 साल बाद छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया, लेकिन 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों की नेतागिरी लटक गयी. नामांकन बुधवार को सुबह 10 बजे शुरू होने के बावजूद कागज दाखिल करनेवालों की संख्या काफी कम रही. लिंगदोह कमेटी के मुताबिक वैसे ही छात्र-छात्राएं चुनाव लड़ सकते हैं, जिनकी हाजिरी 75 फीसदी है. ऐसे छात्रों की संख्या काफी कम होने से उम्मीदवारों को छात्र संगठन तलाश करते रहे.
टीएनबी कॉलेज में नामांकन के लिए 45 छात्रों ने आवेदन दिया, लेकिन क्लास में उपस्थिति कम होने से 20 छात्रों ने आवेदन नहीं किया. कॉलेजों व पीजी विभागों से मिले आंकड़े के अनुसार छात्र संगठनों में चुनाव को लेकर उत्साह था. कुछ काॅलेज में उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने जा रहे हैं. हालांकि गुरुवार को स्क्रूटनी है. कॉलेजों व पीजी विभाग स्तर पर अध्यक्ष व सचिव पर सीधे-सीधे टक्कर है. चुनाव 13 अक्तूबर काे होना है.
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सभी कॉलेजों व पीजी विभागों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है. कुछ कॉलेजों ने नामांकन से जुड़ी जानकारी विवि को उपलब्ध करायी है. कुछ कॉलेजों ने उपलब्ध नहीं करायी है. सारे आवेदनों की गुरुवार को कॉलेजों व पीजी विभागों में स्क्रूटनी होनी है. सारा कुछ सही होने पर उम्मीदवारों की फाइनल की सूची जारी कर दी जायेगी.
कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सारे आवेदनों की जांच की जायेगी. चुनाव ससमय संपन्न कराया जायेगा. चुनाव को लेकर पटना से कोई सूचना नहीं मिली है.
चुनाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई छह को: चुनाव को लेकर हाइको
र्ट में अब छह अक्तूबर को सुनवाई होगी. बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गयी है. चुनाव को लेकर छह को कोर्ट का निर्णय आ सकता है. हालांकि विवि के जानकार बताते हैं कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव पर स्टे लगने की संभावना कम रहती है.
कॉलेजों में दोपहर तक पसरा रहा सन्नाटा: छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेजों व पीजी विभागों के लिए बनाये गये आेल्ड पीजी कैंपस स्थित आइआरपीएम विभाग कार्यालय में दोपहर 12 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. अचानक दोपहर दो बजे पीजी के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवार व उनके समर्थकों की भीड़ विभाग के कार्यालय में उमड़ पड़ी.
उम्मीदवारों व प्रस्तावकों के आते ही विवि व कॉलेजों में बढ़ी गहमागहमी
कॉलेज का नाम अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव संयुक्त सचिव विवि प्रतिनिधि वर्ग प्रतिनिधि कार्यकारिणी सदस्य
टीएनबी कॉलेज 6 3 3 4 5 4 3
मारवाड़ी कॉलेज 5 3 3 1 5 4 3
एसएम कॉलेज 6 1 2 1 3 — —
बीएन कॉलेज 4 2 2 2 3 — 1
टीएनबी लॉ कॉलेज 4 1 2 1 2 8
सबौर कॉलेज सबौर 2 2 3 1 2 2 2
पीबीएस कॉलेज बांका 2 2 1 1 4 3 —
एमएएम कॉलेज नवगछिया 2 1 1 1 4 1 —
जीपी कॉलेज नारायणपुर 2 1 2 1 4 1 —
महिला कॉलेज खगड़िया 1 1 1 — 2 — —
केएमडी कॉलेज परवत्ता 2 2 2 1 2 — 3
आरडी एंड डीजे कॉलेज 2 3 2 1 2 1 2
बीआरएम कॉलेज 2 1 1 1 2 1 2
केएसएस कॉलेज 1 1 1 1 1 1 —
एचएस कॉलेज 2 — 1 — 4 — —
जेएमएस कॉलेज 1 1 1 — 2 — —
डीएसएम कॉलेज झाझा 3 2 1 1 3 3 —
आरएस कॉलेज तारापुर 3 2 2 1 2 1 1
पीजी विभाग :
अध्यक्ष 6
उपाध्यक्ष 5
सचिव 3
संयुक्त सचिव 3
विवि प्रतिनिधि 6
वर्ग प्रतिनिधि 7
कार्यकारिणी सदस्य 9
छात्र संगठनों को नहीं मिल रहे 75% उपस्थिति वाले छात्र
नामांकन को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में हंगामा
मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन को लेकर दोपहर ढ़ाई बजे के करीब छात्र जदयू व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में हंगामा हो गया. आंदोलित छात्र नामांकन कार्यालय में टेबल व कुर्सी पटकने लगे. विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची अौर आंदोलित छात्रों को शांत कराया. जदयू के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने कॉलेज के एक शिक्षक पर आरोप लगाया कि एबीवीपी के एक उम्मीदवार का बिना आइडी कार्ड की जांच किये नामांकन कर दिया. जदयू के छात्र शिक्षक से पूछा कि बिना जांच किये नामांकन किसी का कैसे ले सकते हैं. सोमू राज का आरोप है कि शिक्षक ने कहा कि उम्मीदवार को वह जानते है.
इसे लेकर जदयू के छात्र उग्र हो गये. एबीवीपी के उम्मीदवार करण शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. जदयू के आनंद यादव भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. छात्र जदयू अपने उम्मीदवार की जीत पक्की करने के लिए इस तरह का गलत आरोप लगा रहा है. आइडी कार्ड की जांच के बाद ही पर्चा जमा लिया गया है. एक अन्य मामले में एक उम्मीदवार शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व एकेडमिक प्रमाण बिना संलग्न किये आवेदन जमा किया,
लेकिन कागजात की कमी से नामांकन प्रभारी ने सारे कागजात लाने के लिए कहा. छात्र जब सारे कागजात लेकर नामांकन कार्यालय पहुंचा तो समय कम होने पर कागजात लेने से नामांकन प्रभारी ने रोक दिया. इसे लेकर छात्र हंगामा करने लगा. काफी शोरशराबा के बाद नामांकन प्रभारी ने उस छात्र का पर्चा जमा लिया.
पर्चा जमा लेने से मना किया
एआइडीएसओ के छात्र नेता श्याम देव कुमार ने टीएनबी कॉलेज के नामांकन प्रभारी पर आरोप लगाया कि संगठन के एक उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चा जमा किया था, लेकिन पर्चा जमा लेने से रोक दिया गया, जबकि छात्र की 75 फीसदी उपस्थिति है. नामांकन से जुड़े सारे कागजात भी लगा कर दिया था. कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजयकांत दास ने कहा कि घटना को लेकर छात्र लिखित आवेदन कॉलेज को दे. कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच करायेगा.
छात्रा का आरोप, पर्चा जमा लिया, नामांकन प्रभारी ने फेंक दिया
एसएम कॉलेज की छात्रा विनीता सिंह ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि चुनाव को लेकर नामांकन पत्र जमा किया था. नामांकन प्रभारी पहले जमा लिया, बाद में आवेदन फेंक दिया. छात्रा ने बताया कि समय रहते ही आवेदन जमा किया था. छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कुछ लोग पर्चा रद्द करना चाहते हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद छात्र लोजपा, रालोसपा, छात्र हम, वाइबीवीपी के छात्र नेता आशीष सिंह, सौरभ झा, बमबम प्रीत, शिशिर रंजन, रवि कुशवाहा, चंदन राय ने कहा कि गुरुवार को यदि छात्रा का नामांकन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है. सारे संगठन के नेता कॉलेज से लेकर विवि तक उग्र आंदोलन करेंगे. छात्रा विनीता सिंह ने भी मामले को लेकर गुरुवार का विवि में धरना देने की बात कही है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने बताया कि नामांकन के अंतिम समय में छात्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया. जमा करने के बाद छात्र तुरंत चली गयी, जबकि छात्रा की मौजूदगी में ही आवेदन की जांच होती है.
कहीं तीन, तो कहीं पांच बजे शाम तक लिये गये नामांकन पत्र
नामांकन का अंतिम समय को लेकर असमंजस की स्थिति रही. पीजी विभागों में दोपहर तीन बजे तक ही पर्चा जमा लिया गया. टीएनबी कॉलेज में शाम 4.30 बजे, तो एसएम कॉलेज में शाम 5 बजे तक आवेदन जमा लिये गये हैं. पहले चुनाव सितंबर में होना था. इसे लेकर सारा कार्यक्रम तैयार कर जारी किया गया था. यह कार्यक्रम सारे कॉलेजों को भेज दिया गया, लेकिन विवि ने बाद में चुनाव कार्यक्रम की तिथि बढ़ा दी इसे लेकर नया कार्यक्रम जारी किया गया. इसमें स्पष्ट रूप से तीन बजे तक ही नामांकन लेने का निर्देश था. कॉलेजों को इसकी जानकारी विवि से नहीं दी गयी. चुनाव के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
पांच संगठनों को छोड़ बाकी संगठनों ने उम्मीदवार नहीं किया खड़ा: छात्र संघ चुनाव में पांच संगठनों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एबीवीपी, राजद, जदयू, एनएसयूआइ, लोजपा, ऑल इंडिया डीएसओ है. आइसा, रालोसपा, पीएसओ आदि छात्र संगठनों ने चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया है.
नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: नामांकन को लेकर कॉलेजों व पीजी विभाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मुख्यालय के सारे कॉलेजों में स्थानीय थाना पुलिस नामांकन प्रक्रिया चलने तक तैनात रही. विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर विवि से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. कॉलेजों से फोन कर बताया गया कि बुधवार को कॉलेजों में नामांकन होगा. इसे लेकर सुरक्षा की मांग की गयी.
राजद, एबीवीपी व जदयू में त्रिकोणीय टक्कर
छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ कॉलेजों में राजद व एबीवीपी के उम्मीदवारों के बीच सीधे-सीधे टक्कर है, तो कुछ कॉलेजों में एबीवीपी, राजद व जदयू के उम्मीदवारों की बीच त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना है. कॉलेजाें से प्राप्त आंकड़े के अनुसार मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन, सबौर व एसएम कॉलेज में त्रिकोणीय टक्कर है. इसमें अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कड़ी लड़ाई है.
पूर्व विवि नेता बने किंग मेकर
छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के पूर्व नेता सक्रिय हो गये हैं. नामांकन के दिन अपने-अपने संगठन के उम्मीदवार के समर्थन में कॉलेजों व पीजी विभाग पहुंचे थे. चुनाव की रणनीति बनाने में लगे रहे. पूर्व नेता अपने उम्मीदवार के साथ कॉलेज के शिक्षकों से भेंट कराते नजर आ रहे थे. छात्रों से भी अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए वोट डालने के लिए कह रहे थे.
एलएलएम में एक आवेदन नहीं हुआ जमा: एलएलएम विभाग में चुनाव को लेकर एक उम्मीदवार आवेदन नहीं किया है. एलएलएम में 18 से 20 छात्र हैं, लेकिन किसी ने परचा दाखिल नहीं किया.
कॉलेजों में चुनाव प्रचार-प्रसार की कमी से छात्र रहे परेशान: चुनाव को लेकर कॉलेजों में प्रचार-प्रसार की कमी से नामांकन करने आये छात्र परेशान रहे. नामांकन में कौन-कौन कागजात लगना है. उम्मीदवार को कुछ पता नहीं था. छात्र बार-बार नामांकन प्रभारी से कागजात को लेकर पूछताछ करने में लगे थे. हालांकि एक-दो कॉलेजों में नामांकन प्रभारी कागजात को लेकर जानकारी कम होेने से अपने वरीय शिक्षक से पूछताछ कर रहे थे.
अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष की लड़ाई: छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए कड़ी लड़ाई है. कॉलेजाें से पीजी विभागों तक ज्यादातर उम्मीदवार अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. तीनों पद के लिए राजद, एबीवीपी व जदयू में कड़ी टक्कर है. इन पदों के लिए छात्र संगठनों पूरी ताकत झाेक दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें