भागलपुर : बारिश के बाद एक बार फिर सदर हॉस्पिटल डेंगू की जद में आने को है. सदर हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह जलजमाव है, जहां डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं. साहबों के दफ्तर से लेकर चिकित्सकों की ओपीडी के नजदीक पानी जमा है. अब तक इन मच्छरों के निपटने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका है.
पिछले वर्ष इस दौरान सदर हॉस्पिटल के एएनएम स्कूल की करीब डेढ़ दर्जन एएनएम स्टूडेंट से लेकर एक-एक ड्रग इंस्पेक्टर व सीएस ऑफिस का बाबू डेंगू की चपेट में आ गये थे. सितंबर आखिरी व अक्तूबर पहले सप्ताह में इस बार रह-रहकर करीब 100 मिमी बारिश हुई. इससे सदर हॉस्पिटल के ओपीडी के पास वाले राह में जलजमाव हो गया.
इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे, ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस के पीछे, नशा मुक्ति केंद्र के पीछे व बगल तथा एएनएम स्कूल में बगल वाली गली की नालियों में पानी फैल गया है. इन पानी में मच्छर पल रहे हैं जिससे कभी भी डेंगू होने का खतरा रहता है. जबकि सदर हॉस्पिटल में हर रोज करीब 350-400 गर्भवती महिला-नवजात, बच्चे व मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां स्थित करीब आधा दर्जन ऑफिस में 150 अधिकारी, नर्स, डाॅक्टर व अन्य कर्मचारी काम करते हैं.