11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर डेंगू न फैल जाये सदर हॉस्पिटल परिसर में

भागलपुर : बारिश के बाद एक बार फिर सदर हॉस्पिटल डेंगू की जद में आने को है. सदर हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह जलजमाव है, जहां डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं. साहबों के दफ्तर से लेकर चिकित्सकों की ओपीडी के नजदीक पानी जमा है. अब तक इन मच्छरों के निपटने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग नहीं […]

भागलपुर : बारिश के बाद एक बार फिर सदर हॉस्पिटल डेंगू की जद में आने को है. सदर हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह जलजमाव है, जहां डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं. साहबों के दफ्तर से लेकर चिकित्सकों की ओपीडी के नजदीक पानी जमा है. अब तक इन मच्छरों के निपटने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका है.

पिछले वर्ष इस दौरान सदर हॉस्पिटल के एएनएम स्कूल की करीब डेढ़ दर्जन एएनएम स्टूडेंट से लेकर एक-एक ड्रग इंस्पेक्टर व सीएस ऑफिस का बाबू डेंगू की चपेट में आ गये थे. सितंबर आखिरी व अक्तूबर पहले सप्ताह में इस बार रह-रहकर करीब 100 मिमी बारिश हुई. इससे सदर हॉस्पिटल के ओपीडी के पास वाले राह में जलजमाव हो गया.

इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे, ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस के पीछे, नशा मुक्ति केंद्र के पीछे व बगल तथा एएनएम स्कूल में बगल वाली गली की नालियों में पानी फैल गया है. इन पानी में मच्छर पल रहे हैं जिससे कभी भी डेंगू होने का खतरा रहता है. जबकि सदर हॉस्पिटल में हर रोज करीब 350-400 गर्भवती महिला-नवजात, बच्चे व मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां स्थित करीब आधा दर्जन ऑफिस में 150 अधिकारी, नर्स, डाॅक्टर व अन्य कर्मचारी काम करते हैं.

छिड़काव का इंंतजाम अब तक नहीं
मलेरिया विभाग के पासछह में से एक स्प्रेयर मशीन काम लायक है. बाकी मशीनें खराब है. सिंथेटिक पायराथ्राइड दवा पर्याप्त मात्रा में हैं लेकिन इसके छिड़काव के लिए महज एक आदमी था, जिसे स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति दे दी गयी है.सदर हॉस्पिटल परिसर में न तो विभाग ही अपने स्तर से फागिंग करा पा रहा है आैर न ही नगर निगम ही फागिंग करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें