दुर्गापूजा. महाअष्टमी पर मंदिरों और पंडालों में पूजन व दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
महिलाओं ने मां दुर्गा को चढ़ायी डलिया
दुर्गापूजा. महाअष्टमी पर मंदिरों और पंडालों में पूजन व दर्शन को उमड़े श्रद्धालु सुलतानगंज : महाअष्टमी पर पूजा करने और डलिया चढ़ाने के लिए गुरुवार को प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. नगर के बड़ी दुर्गा स्थान, नयी दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड, नवदुर्गा, आदर्श दुर्गा, पत्थर वाली दुर्गा मंदिर, पंडाली […]
सुलतानगंज : महाअष्टमी पर पूजा करने और डलिया चढ़ाने के लिए गुरुवार को प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. नगर के बड़ी दुर्गा स्थान, नयी दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड, नवदुर्गा, आदर्श दुर्गा, पत्थर वाली दुर्गा मंदिर, पंडाली दुर्गा के अलावा अबजूगंज, तिलकपुर, नारदपुर के दुर्गा मंदिरों व कासिमपुर की रक्षा काली की पूजा के लिए दिनभर भीड़ रही. नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पर मां के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा की गयी. मंपत्थर वाली दुर्गा मंदिर में महानवमी पर कई पाठा की बलि दी जायेगी.
कहलगांव . शहर के बाबू टोला मोहल्ला मे नवपत्रिका की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी. काजीपुरा, किला दुर्गा स्थान, पूरब टोला, मे भव्य व आकर्षक पंडालो का निर्माण कराया गया है. एनटीपीसी आवासीर परिसर मे पंडाल को लोटस टेंपल का शक्ल दिया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पीरपैंती . मां दुर्गा के मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने माता को डलिया व चुनरी चढ़ायी. रामनगर दुर्गा मंदिर परिसर में नाटक, कुश्ती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पिरोजपुर बाराहाट में पं गौरी गोस्वामी के साथ समिति के कुलदीप साह, लक्ष्मी साह, गणेश साह आदि मेला को सफल बनाने में लगे हैं. स्काउट एंड गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के कैडर सेवा में लगे हैं. शेरमारी बाजार में पूजा की धूम है. सन्हौला . सन्हौला, भुड़िया, खिरीडांर, महदेवस्थान, पोठिया सहित सभी दुर्गा मंदिरों में माता की पूजा के लिए भारी भीड़ लगी रही. इन जगहों पर मेला भी लगा है.
शाहकुंड. शाहकुंड मुख्य बाजार, पचरूखी, माणिकपुर, दरियापुर, कपसौना, सजौर, रतनगंज, डोहराडीह के मंदिरों में महागौरी के दर्शन को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
जगदीशपुर. प्रखंड के तगेपुर, जमीन फुलवरिया, जगदीशपुर व गोनूधाम मे स्थापित प्रतिमा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. जगदीशपुर दुर्गा पूजा समिति के के सचिव भारती भूषण झा ने बताया कि नवमी और दशमी को मेले अत्यधिक भीड़ रहेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement