इस दौरान आम लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान, उपभोक्ता अरविंद यादव, आशीष राय, निर्मल केडिया, विजय पेचकस व प्रभाकर दुबे के साथ बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता थाना पहुंचे. उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत कुमार को बिजली समस्या के खिलाफ रोड जाम करने की सूचना दी. इसपर थानाध्यक्ष ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि रोड जाम करने वालों पर कार्रवाई होगी. इससे नाराज लोग बिजली के मुद्दे से हटकर उनके खिलाफ ही रोड जाम करने निकल पड़े. विधायक सहित सभी उपभोक्ता थाना से निकल कर सीधे एनएच 80 पर पहुंचे और जाम कर दिया.
Advertisement
बिजली उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम
घोघा : बिजली की दर में वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ रोड जाम करने की सूचना देने विधायक रामविलास पासवान के नेतृत्व में रविवार को थाना गये उपभोक्ताओं को थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की चेतावनी दी, तो लोग थानाध्यक्ष के रवैये के खिलाफ ही सड़क पर उतर गये. नाराज उपभोक्ताओं ने […]
घोघा : बिजली की दर में वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ रोड जाम करने की सूचना देने विधायक रामविलास पासवान के नेतृत्व में रविवार को थाना गये उपभोक्ताओं को थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की चेतावनी दी, तो लोग थानाध्यक्ष के रवैये के खिलाफ ही सड़क पर उतर गये. नाराज उपभोक्ताओं ने घोघा गोलसड़क के पास दोपहर 12 एनएच 80 जाम कर दिया. घोघा के लहोरी पुल से लेकर भैया डायवर्सन तक वाहनों की कतारें लग गयीं.
विधायक ने समाप्त कराया जाम : प्रदर्शनकारियों के साथ विधायक लगभग एक घंटे तक रहे. इसके बाद उन्होंने ही कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा बिजली की समस्या है, लेकिन आंदोलन का मुद्दा बदल गया है. इसलिए समाप्त कर दिया जाये. बिजली की समस्या को लेकर हम पदाधिकारियों से बात कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे. इसके लिए समय चाहिए. उन्होंने लोगों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. इसके बाद दिन के करीब एक बजे जाम हटा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement