खाते से पैसे गायब होने का मामला
Advertisement
घोघा डाकघर में आज खाताधारी देंगे धरना, तालाबंदी भी होगी
खाते से पैसे गायब होने का मामला कार्रवाई नहीं होने से खाताधारियों में रोष घोघा : घोघा डाकघर के खाताधारियों के पैसे गायब होने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित ग्राहकों ने बुधवार को डाकघर में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी करेंगे. घोघा के ब्रह्मचारी कुटिया में मंगलवार को उदय भारती की अध्यक्षता में […]
कार्रवाई नहीं होने से खाताधारियों में रोष
घोघा : घोघा डाकघर के खाताधारियों के पैसे गायब होने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित ग्राहकों ने बुधवार को डाकघर में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी करेंगे. घोघा के ब्रह्मचारी कुटिया में मंगलवार को उदय भारती की अध्यक्षता में पीड़ित खाताधारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में गंगा ठाकुर, रासबिहारी यादव, विजय चंद्र साह, संतलाल तांती, नरेश मंडल, गौरव कुमार, रामदास साह, अमरनाथ गोस्वामी, मो फकरूद्दीन, मुकेश साह आदि मौजूद थे.
क्या है मामला : डाकघर के खाताधारियों के खाते से पैसे गायब होने का मामला पिछले साल नवंबर में उजागर हुआ था. डाकपाल उमाशंकर सिंह की मौत के बाद खाताधारकों की निकासी पर्ची बाउंस हो गयी थी. सभी खाताधारियों के खाते अपडेट हैं यानी खाते में जमा की गयी राशि तो अंकित है, लेकिन डाक विभाग के कंप्यूटर में बैलेंस शून्य दर्शा रहा है. खाते से पैसे की निकासी कैसे हुई, इसकी जांच के संबंध में विभाग अब तक टालमटोल करता रहा है. पीड़ित खाताधारियों में ज्यादातर गरीब, किसान, मजदूर, गृहिणी व छोटे-मोटे रोजगार करने वाले लोग हैं. खात से पैसे गायब हो जाने के कारण कई लोगों की बेटियों की शादी रुक गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement