भागलपुर : शहर में एक ओर जहां सीबीआइ सरकारी पैसे के घोटाले की हर परत की जांच में जुटी है, वहीं इस मामले में नाम आने के बाद कई लोग जो शहर छोड़ चुके थे, उसमें से कुछ शहर लौट गये हैं और सामान्य काम में लग गये हैं. कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू के शहर में आने की कोई चर्चा नहीं है.
इस मामले में फरार चल रही प्रिया कुमार और अमित कुमार शहर में हैं या नहीं यह किसी को पता नहीं है. जब तक पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, तो ये शहर से बाहर थे. लेकिन जब से इस घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है. मामले से जुड़े कुछ लोग शहर लौट आये हैं और शहर में दिख भी रहे हैं.