सबौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत लैलख– मसाढ़ू रोड पर देसी शराब के 130 पाउच के साथ सुभाष मंडल को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. धुलियान ट्रेन के ममलखा स्टेशन पर रुकते ही ग्रामीण ट्रेन से उतरने लगे. इसी क्रम में ट्रेन से एक जैसे दो बोरे को उतारा गया. एक बोरे को को सुभाष मंडल दूर खड़े साइकिल पर लाद कर ले जाने लगा.
पूर्व सूचना के बाद तैयार पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो उसमें झारखंड निर्मित देसी शराब का 130 पाउच पाया गया. मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सबौर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस को आशंका है कि शराब की बड़ी खेप आयी है, जिसकी बरामदगी हो सकती है. सबौर व आसपास के स्टेशन से अब तक ट्रेन से उतरी शराब की खेप कई बार पकड़ी जा चुकी है.