19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ गोदाम में मिलावट का भंडाफोड़

भागलपुर: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के बागबाड़ी स्थित गोदाम में मिलावट के खेल का भंडाफोड़ प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने किया. गोदाम में सड़े हुए अनाज (गेहूं) को बढ़िया अनाज के साथ मिला कर नये बोरे में पैक किया जा रहा था. आयुक्त ने एक-एक बोरे की जांच की. मौके पर गोदाम प्रबंधक रामायण प्रसाद […]

भागलपुर: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के बागबाड़ी स्थित गोदाम में मिलावट के खेल का भंडाफोड़ प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने किया. गोदाम में सड़े हुए अनाज (गेहूं) को बढ़िया अनाज के साथ मिला कर नये बोरे में पैक किया जा रहा था.

आयुक्त ने एक-एक बोरे की जांच की. मौके पर गोदाम प्रबंधक रामायण प्रसाद यादव व एफसीआइ के पदाधिकारी नीरज कुमार के साथ-साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक शोभेंद्र कुमार चौधरी को भी बुलाया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने तत्काल गोदाम प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखने का निर्देश दिया.

आयुक्त ने कहा कि एफसीआइ के जोनल मैनेजर को भी इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा एवं जिला प्रशासन को भी अपने स्तर पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने यहां के गोदाम से गेहूं के उठाव पर रोक लगाते हुए सड़ चुके गेहूं को एक तरफ रखवाने व इस पर स्पष्ट रूप से ‘नॉट फॉर इश्यू’ लिखने का निर्देश दिया. उन्होंने एसएफसी के जिला प्रबंधक को भी एफसीआइ से खाद्यान्न उठाव के दौरान अपने कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर जांच के बाद ही खाद्यान्न उठाव कराने का निर्देश दिया.

इसके अलावा आयुक्त ने नाथनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के दो व शहरी क्षेत्र के तीन पीडीएस दुकानों की जांच भी की. जांच के क्रम में अधिकांश दुकानदारों ने चावल का उठाव नहीं होने की बात कही. केवल एक दुकान में चावल पाया गया.

काम छोड़ कर भागे मजदूर
सड़े हुए गेहूं की मिलावट कर नये बोरे में पैक कर रहे मजदूरों ने जब आयुक्त को दल-बल के साथ निरीक्षण करते देखा तो सभी मजदूर चुपके से भाग निकले. आयुक्त व उनके साथ आये अन्य पदाधिकारियों ने भी जब मजदूरों से पूछताछ करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा और धीरे-धीरे मौके से गायब हो गये.

बाद में गोदाम प्रबंधक के आने पर जब इस संबंध में पूछताछ की गयी तो वह भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह पाये. उन्होंने बस इतना ही कहा कि यह गेहूं किसी भी डीलर या एसएफसी को नहीं दिया जा रहा है. इसे सुखाने के लिए रखा गया है, ताकि इसे बाद में एफसीआइ के पदाधिकारियों के निरीक्षण के लिए एक जगह रखा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें