भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा गेट पर 23 मई को बंदी मो रिंकू शमसाद की पत्नी से छेड़खानी करने का आरोपी हवलदार चंद्रदेव को जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. घटना के बाद जेल के बंदियों ने जेल गेट पर तैनात हवलदार व उसके साथ तैनात सिपाही अमरजीत कुमार सिंह, ललन सिंह और विजय राय पर तलाशी के बहाने बंदी की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
कार्रवाई नहीं होते देख बंदियों ने जेल में भूख हड़ताल कर दी थी. सोमवार को तृतीय खंड में बंद उमेश कुमार ने प्रभात खबर कार्यालय में फैक्स कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी थी. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी हवलदार चंद्रदेव को घटना के दिन ही लाइन हाजिर कर दिया गया है. बंदी उमेश कुमार के हवाले से भेजा गया फैक्स फर्जी था. उमेश ने पूछताछ में बताया है कि उसने फैक्स भेजा ही नहीं है. उसके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर उसके किसी परिचित ने फैक्स किया होगा.
श्री कुमार ने बताया कि जेल में कुछ बंदी जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए षड़यंत्र कर रहे हैं.जेल की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती है. यही कारण है कि बंदी से मुलाकात करने वाले हर किसी की गहन तलाशी ली जाती है. जेल गेट पर महिला पुलिस की तलाशी की अलग से व्यवस्था है. महिला पुलिस महिलाओं की तलाशी लेती हैं.